मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर की दानपेटी में मिली नायाब चीज, पुजारी और प्रबंध समिति हैरान - AMERICAN DOLLARS GARLAND MAHAKAL

महाकालेश्वर मंदिर की दानपेटी में एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को एक ऐसी चीज भेंट की, जिसकी चर्चा दिनभर होती रही.

American dollars garland mahakal
महाकालेश्वर मंदिर में अमेरिकन डॉलर से बनी माला अर्पित (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 12:41 PM IST

उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर में एक श्रद्धालु ने गुप्त रूप से अमेरिकन डॉलर से बनी माला अर्पित की है. बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु बाबा महाकाल को अपनी आस्था और श्रद्धा से दान करते हैं. कई भक्त गुप्त रूप से दान करते हैं. हाल ही में एक अनन्य भक्त ने अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की, जिसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट लगे हैं. मंदिर प्रबंधन ने इस दान को गुप्त दान की श्रेणी में रखा है.

अमेरिकन डॉलर से बनी माला महाकाल को अर्पित

बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने आते हैं. भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान को विभिन्न प्रकार की चीजें अर्पित करते हैं. इनमें सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि होती है. कई भक्त गुप्त दान करते हैं. ये ऐसे भक्त होते हैं जो अपना नाम जाहिर नहीं करना चाहते. ऐसे ही एक भक्त ने अपनी आस्था का अद्भुत परिचय देते हुए अमेरिकन डॉलर से बनी माला भगवान महाकाल को अर्पित की. जब दानपेटी खुली तो मंदिर प्रबंध समिति के लोग इस माला को देखकर हैरान हो गए.

200 से अधिक डॉलर के नोटों की माला बाबा महाकाल को चढ़ाई (ETV BHARAT)
अमेरिकन डॉलर से बनी माला गुप्त रूप से की दान (ETV BHARAT)

एक अन्य भक्त ने गुप्त दान में दिए 51 हजार

जब माला के नोट गिने गए तो इसमें 200 से अधिक डॉलर के नोट पाए गए. मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है कि दान की यह परंपरा न केवल श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को दर्शाती है, बल्कि महाकाल मंदिर की गरिमा को और अधिक बढ़ाती है. वहीं, पुजारी आशीष दुबे का कहना है "एक भक्त द्वारा अमेरिकन डॉलर की माला गुप्त दान की गई है. इसे बाबा महाकाल को अर्पित की गई. इसके साथ ही एक अन्य भक्त ने भी 51,000 रुपये गुप्त दान किए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details