पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन की इस शानदार वापसी के पीछे कई कारण हो सकते हैं. महागठबंधन ने इस बार अपनी रणनीति में बदलाव किया और विभिन्न दलों के बीच तालमेल बेहतर किया. इसके अलावा, महागठबंधन ने जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार में भी काफी मेहनत की. उनके उम्मीदवारों ने जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दी और जनसंपर्क अभियानों को मजबूती से चलाया.
मजबूत विकल्प के रूप में उभरेः विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन ने इस बार सही उम्मीदवारों का चयन किया और चुनावी मुद्दों को सही ढंग से उठाया. इसके अलावा, महागठबंधन ने अपने घटक दलों के बीच समन्वय को भी सुधारने का काम किया, जिससे वे एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरे. महागठबंधन के नेताओं ने इस जीत को जनता की जीत बताया है. उनका कहना है कि यह जनता का विश्वास है जिसने उन्हें यह सफलता दिलाई है.
"इस बार के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव कामयाब रहे. जिस तरीके से उन्होंने जातिगत आधार पर क्षेत्रवार प्रयोग किया वह सफल साबित हुआ. कुशवाहा वोटो में भी जबरदस्त सेंधमेरी हुई है. भाजपा के मंत्रियों और सांसदों के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी था जिसके चलते वह चुनाव हार गए."- अरुण पांडे, राजनीतिक विश्लेषक
राष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र और जहानाबाद लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस पार्टी ने सासाराम, कटिहार और किशनगंज लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है. सीपीआईएमएल ने दो सीटों पर जीत हासिल की है. काराकाट और आरा लोकसभा सीट सीपीआईएमएल खाते में गई है. महागठबंधन की इस जीत से उनके समर्थकों में नया जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.
राजद का खुला खाता, चार सीट पर शानदार जीतः
औरंगाबाद में लालू यादव का प्रयोग सफल रहाः यहां पिछले तीन चुनाव से जीत रहे भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार अभय कुशवाहा ने पटकनी दी है. औरंगाबाद लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव ने कुशवाहा जाति के उम्मीदवार को मैदान में उतार कर एक प्रयोग किया था और वह प्रयोग में सफल रहा. ज्यादातर कुशवाहा वोटर राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में मतदान किया. इसके अलावा दलित वोट भी महागठबंधन को मिले. भाजपा उम्मीदवार सुशील सिंह के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी फैक्टर भी था, जिसका फायदा महागठबंधन को हुआ.
बक्सर लोकसभा सीटः बक्सर लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय जनता दल को जीत हासिल हुई. ब्राह्मण बहुल लोकसभा सीट पर दूसरी बार राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा को पटकनी दी. इसके पहले जगदानंद सिंह ने लाल मुनी चौबे को हराया था. इस बार जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह ने मिथिलेश तिवारी को हराया. बक्सर लोकसभा सीट पर भाजपा में जबरदस्त अन्तर्कलह था. पार्टी के नेता कई गुटों में बंट गए थे. आईपीएस आनंद मिश्रा ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया. भाजपा को अश्विनी चौबे के विरोध का भी खामियाजा भुगतना पड़ा.
जहानाबाद लोकसभा सीटः राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुरेंद्र यादव ने बड़े मतों के अंतर से जदयू के उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी को चुनाव में हराया. भूमिहार जाति के लोग इस बात से नाराज थे कि एनडीए भूमिहार बहुल लोकसभा क्षेत्र में अति पिछड़ा समुदाय के नेता को उम्मीदवार बना दिया है. अगर वह इस बार जीते तो स्थाई तौर पर जहानाबाद को अति पिछड़ा सीट घोषित कर दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने भूमिहार वोटरों को मनाने की कोशिश भी की और कहा था कि अगली बार भूमिहार जाति के नेता को उम्मीदवार बनाएंगे. लेकिन यह दांव भी काम नहीं आया. चंदेश्वर चंद्रवंशी चुनाव हार गए.
पाटलिपुत्र लोकसभा सीटः लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती तीसरी बार चुनाव के मैदान में थी. पाटलिपुत्र की जनता ने उन्हें सांसद बनाया. दरअसल पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर यादव वोटर सबसे अधिक हैं. अगर भाजपा 30% से अधिक वोटो में सेंधमारी नहीं करती है तो वैसे स्थिति में भाजपा के लिए जीते मुश्किल है. इस बार कुशवाहा वोटर भी भाजपा से छिटक गए और उनका समर्थन पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल को मिला. परिसीमन के बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव के परिवार से कोई चुनाव जीता.