ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव सट्टा केस, दुर्ग का बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव पचमढ़ी में धराया, पूछताछ जारी - Mahadev Satta Case - MAHADEV SATTA CASE

महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा केस में ईओडब्ल्यू की टीम को बड़ी सफलता मिली है. ऑनलाइन सट्टा चलाने में शामिल दुर्ग जिले का बर्खास्त और फरार आरक्षक अर्जुन यादव को ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में धर दबोचा है. अब ईओडब्ल्यू की टीम महादेव ऐप को लेकर अर्जुन यादव से पूछताछ में जुटी है.

Mahadev online betting app
महादेव सट्टा केस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 10, 2024, 10:54 AM IST

Updated : May 10, 2024, 11:17 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का बर्खास्त और फरार आरक्षक अर्जुन यादव को ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में पकड़ा है. ईओडब्ल्यू की टीम उसे हिरासत में लेकर रायपुर दफ्तर लाया है. बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव पर महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा केस में संलिप्तता का आरोप है.

फरार आरक्षक अर्जुन यादव को पकड़ा गया: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच से बचने के लिए बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव फरार हो गया था. ईडी की नोटिस के बाद भी वह पूछताछ में शामिल नहीं हुआ. महादेव ऐप घोटाले केस में उसका छोटा भाई बर्खास्त आरक्षक भीम सिंह यादव जेल में है. अब महादेव ऐप सट्टा घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है. इसलिए ईओडब्ल्यू की टीम ने फरार आरक्षक अर्जुन यादव की तलाश में थी.

अर्जुन यादव से पूछताछ कर रही ईओडब्ल्यू: गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम महादेव ऐप को लेकर अर्जुन यादव से पूछताछ कर रही है. उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को विशेष न्याय न्यायालय में पेश किया जाएगा. ईओडब्ल्यू उसे पूछताछ के लिए रिमांड में लेगी.

महादेव ऐप सट्टा केस की जांच जारी: इसी छापेमार कार्रवाई की कड़ी में प्रधान आरक्षक विजय पांडेय के घर कांकेर के चारामा टीम गई. लेकिन ईओडब्ल्यू के कार्रवाई की विजय को भनक लग गई थी. जिसके बाद वह परिवार समेत घर से फरार हो गया. ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके मकान को सील कर दिया है. ईओडब्ल्यू को महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा से जुड़े सराफा व्यापारियों के ठिकाने से काफी अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसे जब्त कर जांच की जा रही है.

कथित महादेव सट्टा ऐप घोटाला: ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने 29 जगहों पर की छापेमारी - Mahadev Satta App Scam
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में अपडेट, लिकर कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 16 मई तक जेल - Chhattisgarh liquor scam
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में एक्शन, छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ACB-EOW का छापा, दुर्ग में सराफा कारोबारियों के घर दबिश - Mahadev online betting app
Last Updated : May 10, 2024, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details