छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में हेरिटेज होटल पर पुलिस की रेड, आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाते सात लोग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड निकला सब्जी व्यापारी - Mahadev Satta App Case - MAHADEV SATTA APP CASE

भिलाई में पुलिस ने हेरिटेज होटल पर रेड मारी. यहां 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन आरोपियों का सरगना सब्जी व्यापारी बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे. पुलिस को यह भी शक है कि इनके तार महादेव सट्टा एप से जुड़ सकते हैं.

Bhilai seven bookie arrested
भिलाई में सट्टेबाज गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 5:58 PM IST

भिलाई में हेरिटेज होटल पर पुलिस की रेड

भिलाई:भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के कॉनट्ररेक्टर कॉलोनी के पास होटल हेरिटेज में पुलिस ने रेड मारी.यहां आईपीएल पर सट्टा खिलाते सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है. इसके अलावा मौके से पुलिस ने कई दस्तावेजों को भी बरामद किया है. ये सभी आरोपी आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. ये सभी ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप की रेड्डी बुक ऑपरेट करते हुए पकड़े गए हैं.

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: दरअसल दुर्ग पुलिस इन दिनों लगातार सट्टेबाजों पर नकेल कस रही है. दुर्ग पुलिस ने अब तक देश भर के 13 से ज्यादा राज्यों में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के 150 से ज्यादा ब्रांच को ध्वस्त किया है, लेकिन महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का गढ़ कहे जाने वाले दुर्ग जिले में ऑनलाइन सट्टा एप धड़ल्ले से चल रहा है. इस बीच सुपेला पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल हैरिटेज में ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप की रेड्डी बुक ऑपरेट का काम चल रहा है.

सूचना के बाद पुलिस ने एक टास्क टीम बनाकर होटल में दबिश दी. होटल हेरिटेज में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, लैपटॉप और करोड़ों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद की है.गिरफ्तार सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं. इनमें जो मास्टरमाइंड है, वो सब्जी व्यापारी है.

मुखबिर से सूचना मिली कि होटल में महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट किया जा रहा है. पैनलिस्ट के साथ करीब आधा दर्जन ऑपरेटर बैठै है. शुक्रवार दोपहर में पुलिस भारी भरकम बल के साथ हेरिटेज होटल में दबिश दी. जहां मोबाइल और लैपटॉप ऑपरेट करते हुए करीब सात युवक पकड़े गए. इन 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है, उसका सरगना एक सब्जी व्यापारी है. इस गिरफ्तारी के बाद होटल संचालक और मैनेजर भी संदेह के घेरे में आ गए हैं.-सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी, भिलाई नगर

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

  1. नीरज निर्मलकर, चन्द्रखुरी, पुलगांव
  2. दुर्गेश मार्कण्डेय, जेवरा सिरसा
  3. टीकम पाल, माना कैम्प, रायपुर
  4. ऋषभ पटेल, गुण्डरदेही, बालोद
  5. राहुल चंद्राकर, दुर्गा चौक, चन्द्रखुरी, पुलगांव
  6. उदय सिंह राजपूत, कृष्णा नगर, सुपेला
  7. चेतन निषाद, कोलिहापुरी, पुलगांव
महादेव सट्टा केस में पुलिस को मिली सफलता, युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Mahadev Satta Case
छत्तीसगढ़ में जैसे गोबर खरीदी बंद हुई वैसे ही महादेव सट्टा एप बंद करे भाजपा: भूपेश बघेल - Bhupesh On Bjp
महादेव सट्टा एप और कोल लेवी स्कैम केस में सुनवाई, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित - Mahadev Satta App

ABOUT THE AUTHOR

...view details