कानपुर: रोजाना जहां करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं महाकुंभ जाने के लिए घरों से निकलने वाले लोग कई कारणों से वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुंभ से जुड़े कई हादसों की भी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. इसी तरह के एक हादसे में घायल होने के चलते यूके निवासी सुनील कुमार दास और उनके साथी प्रयागराज नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल में ही संगम के जल से स्नान कर लिया.
ईटीवी भारत संवाददाता से अस्पताल में भर्ती लंदन निवासी सुनील कुमार दास ने बताया, कुंभ में जाने की बहुत अधिक अभिलाषा थी. हम कई मित्र एक साथ यूके से पहले दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से प्रयागराज जा रहे थे. रविवार (16 फरवरी) को कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कार का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें हम और मेरे मित्र की पत्नी मुक्ता शेल गंभीर रूप से घायल हो गईं.