उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UK के श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए महाकुंभ; कानपुर के अस्पताल में किया संगम स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

दिल्ली से प्रयागराज जाते समय कानपुर के पास हुआ था एक्सीडेंट, पुलिस ने एलएलआर अस्पताल में कराया था भर्ती.

Etv Bharat
अस्पताल में भर्ती यूके के श्रद्धालु. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 3:40 PM IST

कानपुर: रोजाना जहां करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं महाकुंभ जाने के लिए घरों से निकलने वाले लोग कई कारणों से वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुंभ से जुड़े कई हादसों की भी जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. इसी तरह के एक हादसे में घायल होने के चलते यूके निवासी सुनील कुमार दास और उनके साथी प्रयागराज नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने कानपुर शहर के एलएलआर अस्पताल में ही संगम के जल से स्नान कर लिया.

ईटीवी भारत संवाददाता से अस्पताल में भर्ती लंदन निवासी सुनील कुमार दास ने बताया, कुंभ में जाने की बहुत अधिक अभिलाषा थी. हम कई मित्र एक साथ यूके से पहले दिल्ली पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से प्रयागराज जा रहे थे. रविवार (16 फरवरी) को कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कार का एक्सीडेंट हुआ, जिसमें हम और मेरे मित्र की पत्नी मुक्ता शेल गंभीर रूप से घायल हो गईं.

जब हमें अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो यहां मौजूद डॉक्टरों ने हमसे जानकारी ली. इसके बाद हमें गुरुवार को त्रिवेणी संगम का जल मिला और हमने स्नान कर लिया. इससे हमें बहुत अधिक खुशी मिली. सुनील दास ने कहा, अस्पताल में बहुत अच्छा इलाज मिला और उसके साथ-साथ कुंभ का जल मिला.

पुष्पा दीदी बनीं मददगार: अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती सुनील दास ने बताया, इलाज के दौरान ही अस्पताल में कार्यरत पुष्पा दीदी ने कुंभ का जल दिया, जिससे सभी ने स्नान किया. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से हमारा पूरा ख्याल रखा गया. प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया, पुष्पा अस्पताल में सीनियर स्टाफ मेंबर हैं, जो भी कुंभ हादसे के मरीज अस्पताल आए सभी का बेहतर ढंग से इलाज किया गया.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025 40वां दिन; प्रदेश की 75 जेलों में बंद 90 हजार कैदियों ने किया संगम जल से स्नान

ABOUT THE AUTHOR

...view details