प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में मकर संक्रांति के दिन जूना अखाड़े एक युवक घुस गया. वह सीधे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर पहुंचा और उनसे मिलने की इच्छा जताई. उस वक्त उसने अपना नाम आयुष बताया. लेकिन, जब वह अपना कोई पहचान पत्र नहीं दिखा सका तो अखाड़े के संतों को शक हुआ. इस पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस पूछताछ में उसने अपना असली नाम आयूब बताया. कहा कि वह एटा लालगंज का रहने वाला है. उसके पिता का नाम साकिर अली है और यहां पर घूमने के लिए आया है. उसके पास कोई भी पहचान पत्र नहीं है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसके आने का मकसद क्या था? क्योंकि वह बार-बार कह रहा है, मुझे नहीं मालूम था कि हम लोगों का आना माना है. उसने बताया कि दो भाई और तीन बहने हैं.
बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में संत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है. 25 जनवरी को कार्यक्रम होना है. इसमें तमाम अखाड़े के महामंडलेश्वर और दूसरे संत महात्माओं को बुलाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक राष्ट्र बनाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. इसी कार्यक्रम में जनसंख्या बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
बता दें कि कुछ दिन पहले महंत यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया था. उन्होंने आबादी बढ़ाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी थी. कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की थी. कहा था कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और हिंदुओं की घट रही है. ऐसे में हिंदुओं को भी परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःमहंत यति नरसिंहानंद बोले-जो संभल में हुआ, वह पूरी दुनिया में भी होने वाला है