उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 43वां दिन; 80 लाख श्रद्धालु कर चुके स्नान, अक्षय कुमार ने भी लगाई डुबकी, कैटरीना कैफ भी पहुंचीं - MAHA KUMBH MELA 2025

आज महाकुंभ मेले का 43वां दिन है.
आज महाकुंभ मेले का 43वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 6:32 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 3:25 PM IST

प्रयागराज :महाकुंभ मेले के अब महज 3 दिन ही बाकी रह गए हैं. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा. वीकेंड पर शनिवार और रविवार की भीड़ से पूरा प्रयागराज जाम रहा. शनिवार को 1.18 करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई थी. रविवार को 1.32 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया था. वहीं मेले की शुरुआत से अब तक कुल 62 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं. आज मेले का 43वां दिन है. आज भी तड़के से लोग घाटों पर पहुंचने लगे हैं. क्राउड मैनेजमेंट के मद्देनजर महाशिवरात्रि पर शहर में निकलने वाली शोभायात्रा इस बार न निकालने का फैसला लिया गया है. वहीं सुबह से अब तक कुल 80 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए ETV Bharat के साथ.

LIVE FEED

3:21 PM, 24 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी को दूसरी कार ने मारी टक्कर, एक की मौत और 3 घायल

फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली के मयूर विहार निवासी महेश चंद्र गुप्ता अपने बेटे अमन और बेटी तृप्ति के अलावा अपने साले के बेटे अर्चित निवासी आगरा के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. सोमवार को यह सभी अपनी कार से लौट रहे थे. तभी मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन संख्या 41 के पास इनकी गाड़ी को पीछे से आ रही एक और अन्य गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे से एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी. मौके पर थाना मटसेना पुलिस और यूपीडा की गाड़ी पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भेजा. जहां डॉक्टरों ने महेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. इंस्पेक्टर मटसेना शिवकुमार चौहान ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. हादसे में दिल्ली के रहने वाले महेश गुप्ता नामक व्यक्ति की मौत हुई है.शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

2:17 PM, 24 Feb 2025 (IST)

स्वामी चिदानंद सरस्वती के शिविर में कैटरीना कैफ का स्वागत

अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी अपनी सास के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचीं. परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती ने दोनों का स्वागत किया.

महाकुंभ मेले में पहुंचीं कैटरीना कैफ. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:13 PM, 24 Feb 2025 (IST)

अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंचीं, संगम में लगाएंगी डुबकी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी सोमवार को महाकुंभ मेले में पहुंचीं. वह संगम में स्नान करेंगी. अभिनेत्री परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचीं. यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया.

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने लिया स्वामी चिदानंद सरस्वती का आशीर्वाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:45 PM, 24 Feb 2025 (IST)

अभिनेता अक्षय कुमार ने भी किया महाकुंभ स्नान, बोले- यहां के इंतजाम काफी अच्छे

अभिनेता अक्षय कुमार भी सोमवार को परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगम में स्नान करने के बाद कहा कि मैंने खूब आनंद लिया. इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई. 2019 के अर्धकुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है. अंबानी और अडानी समेत बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं. इससे महाकुम्भ की भव्यता और बढ़ गई है. अभिनेता ने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है.

1:37 PM, 24 Feb 2025 (IST)

महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी लगाई डुबकी

महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी संगम में डुबकी लगाई. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं पवित्र स्नान करने आई हूं. मैं यूपी सरकार का भीड़ प्रबंधन भी देखने आई हूं. साल 2027 में नासिक के त्र्यंबकेश्वर में कुंभ होगा. महाकुंभ में बेहतर इंतजामों के लिए मैं सीएम योगी और उनकी टीम का आभार व्यक्त करती हूं.

12:17 PM, 24 Feb 2025 (IST)

संगम पर नहीं टूट रहा श्रद्धालुओं का तांता

तड़के से ही संगम पर स्नान के लोग पहुंचने रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंगलवार और बुधवार को भीड़ और बढ़ने का अनुमान है.

संगम पर हर जगह भीड़ नजर आ रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

12:14 PM, 24 Feb 2025 (IST)

मेले में आज भी जबरदस्त भीड़, शहर के चौराहों पर लगा जाम

महाकुंभ मेले में आज भी जबरदस्त भीड़ है. भीड़ के कारण शहर के कई रास्तों पर जाम लगा है. प्रयागराज आने वाले वाहनों को करीब 10 किमी पहले ही पार्क करा दिया जा रहा है. यहां से लोग पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं.

महाकुंभ मेले में आज काफी भीड़ है. (null)

10:53 AM, 24 Feb 2025 (IST)

सुबह 10 बजे तक 54.99 लाख ने लगाई डुबकी

महाकुंभ मेले में सुबह 10 बजे तक 54.99 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

10:31 AM, 24 Feb 2025 (IST)

देखिए महाकुंभ भीड़ की पहली तस्वीर...

मेला क्षेत्र तक आने वाले 7 प्रमुख मार्गों पर भीड़ नजर आ रही है.

महाकुंभ में भीड़ की तस्वीर. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:30 AM, 24 Feb 2025 (IST)

देखिए महाकुंभ भीड़ की दूसरी तस्वीर...

मेले में तड़के से भीड़ लगी हुई है. स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डे से लगातार भक्तों का रेला पहुंच रहा है.

महाकुंभ में भीड़ की तस्वीर. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:25 AM, 24 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ की भीड़ का नजारा

महाकुंभ मेले के अब कुछ ही दिन बचे हैं. जो लोग अभी तक संगम स्नान नहीं कर पाए थे, वे अब हर हाल में डुबकी लगा लेना चाहते हैं. इसकी वजह से भीड़ बढ़ने लगी है. ड्रोन कैमरे में घाटों पर हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.

9:46 AM, 24 Feb 2025 (IST)

संगम नोज पर खचाखच भीड़, लगातार पहुंच रहा श्रद्धालुओं का रेला

सोमवार की तड़के से लगातार श्रद्धालुओं का रेला महाकुंभ मेले में पहुंच रहा है. संगम नोज पर खचाखच भीड़ है. स्नान के बाद जितनी संख्या में लोग मेले से जा रहे हैं, वहीं उससे कहीं ज्यादा लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं.

संगम पर लगातार पहुंच रही भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

9:16 AM, 24 Feb 2025 (IST)

आज आएंगे ये मेहमान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

महाकुंभ मेले में आज भी कई मेहमान आएंगे. त्रिपुरा सरकार के वित्त मंत्री प्रणजीत सिन्हा राय परिवार समेत आएंगे. मंत्री रतन लाल नाथ, कैबिनेट मंत्री सुधांशु दास भी परिवार समेत आएंगे. महाराष्ट्र सरकार के राज्य मंत्री माधुरी मिसल, महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, उड़ीसा सरकार के उपमुख्यमंत्री केवी सिंह देव, कर्नाटक विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष चलावडी टी नारायन स्वामी, सांसद डॉ. भागवत कराड़, उत्तराखण्ड सरकार के वित्त मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, उत्तरधीमठ के जगद्गुरु मधावाचार्य, राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली की सदस्य डॉ. अर्चना मजूमदार, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, हरियाणा राज्यपाल डॉ. वसंता राव, एमपी के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री सावन सोनकर, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, उप्र लघु उद्योग निगम लि. के अध्यक्ष राकेश गर्ग, महाराष्ट्र के विधायक श्रीकान्त भारतीया, महाराष्ट्र के मंत्री डॉ. उदय सामंत, झारखंड लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. अजिता भट्टाचार्या, झारखंड के राज्यसभा सदस्य डॉ. महूआ मांझी, पश्चिम बंगाल के बागुनाथपुर पुरुलिया विधायक विवेकानंद बाउरी, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार सांसद मनोज तिग्गा, भारत सेवा आश्रम संघ बेलडांगा शाखा स्वामी प्रदीप्तानन्द जी महाराज, महाराष्ट सरकार के सभापति श्रीराम शिंदे, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसद कमलजीत सहरावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गुलाब राव पाटिल, काशी मठाधीश श्री श्री संयमीन्द्र तीर्थ स्वामी जी, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादाजी भुसे, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, पीठाधिपति 1008 श्री सत्यातमतीर्थ स्वामी आदि भी संगम में डुबकी लगाएंगे.

अक्षय कुमार भी परिवार समेत लगाएंगे डुबकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

8:58 AM, 24 Feb 2025 (IST)

सुबह 8 बजे तक 35.31 लाख कर चुके स्नान

महाकुंभ में आज सुबह 8 बजे तक 35.31 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. लगातार भक्तों की भीड़ संगम पर पहुंच रही है.

8:05 AM, 24 Feb 2025 (IST)

कल उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, ओडिशा के CM मोहन चरण मांझी, कैलाश खेर समेत कई हस्तियों ने लगाई थी डुबकी

रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, भाजपा नेता संबित पात्रा, सिंगर कैलाश खेर और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी संगम में डुबकी लगाई थी. वहीं शनिवार को केरल के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने भी संगम में स्नान किया था.

7:58 AM, 24 Feb 2025 (IST)

मेले के अंतिम दौर में फिर से बढ़ने लगी भीड़, प्रयागराज के होटल 26 तक फुल

महाकुंभ में स्नान के लिए लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. 26 फरवरी को महाकुंभ समापन से पहले लोग संगम में डुबकी लगा लेना चाहते हैं. इसकी वजह से फिर से प्रयागराज में भीड़ बढ़ने लगी है. शहर के तमाम होटल 26 फरवरी तक फुल हो चुके हैं. अरैल में बनी टेंट सिटी में भी जगह नहीं है.

7:51 AM, 24 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 15 हजार कर्मी चलाएंगे स्वच्छता अभियान

महाकुंभ में आज स्वच्छता का विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा. दोपहर में करीब 15 हजार कर्मी स्वच्छता अभियान चलाएंगे. हेलीपैड पार्किंग सेक्टर 2, भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, सेक्टर 5 व 18 आदि जगहों पर कर्मी सफाई करेंगे. इस रिकॉर्ड के लिए पूर्व में ही दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन भीड़ के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

7:43 AM, 24 Feb 2025 (IST)

घाटों पर स्नान के लिए पहुंच रही भीड़, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा कैंसिल

घाटों पर स्नान के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं. शहर और हाईवे पर जाम के हालत के मद्देनजर आज होने वाली 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है. यह परीक्षा अब 9 मार्च को कराई जाएगी. वहीं प्रशासन की ओर महाशिवरात्रि स्नान को लेकर बेहतर प्रबंध किए गए हैं.

Last Updated : Feb 24, 2025, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details