यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रयागराज के विकास पर चर्चा की गई. महाकुंभ में पूरा मंत्रीपरिषद मौजूद रहा. बैठक में कई निवेश प्रस्ताव आए. सबसे महत्वपूर्ण विंध्य एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है. इसके साथ ही 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. बागपत, हाथरस और कासगंज में ये मेडिकल कॉलेज बनेंगे. इसके अलावा 3 नगर निगमों के बांड जारी होंगे, इनमें प्रयागराज, आगरा और वाराणसी शामिल हैं. युवाओं के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है. प्रयागराज और चित्रकूट में नया डेवलपमेंट रीजन विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव भी कैबिनेट पास किया है.
महाकुंभ 2025 10वां दिन LIVE; विंध्य एक्सप्रेस-वे को कैबिनेट की मंजूरी, 3 मेडिकल कॉलेज पास, प्रयागराज-चित्रकूट के विकास पर चर्चा - MAHA KUMBH MELA 2025
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 22, 2025, 9:34 AM IST
|Updated : Jan 22, 2025, 1:53 PM IST
प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का आज 10वां दिन है. इसे काफी खास माना जा रहा है. ये खास धार्मिक दृष्टि से नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से है. दरअसल, आज यानी बुधवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक महाकुंभ क्षेत्र में हुई. इसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी. इसमें सबसे खास विंध्य एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव रहा. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस की. बता दें कि यूपी की राजनीति में 22 जनवरी एक अहम तारीख बन चुकी है. आज ही के दिन 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और अब यूपी की कैबिनेट बैठक भी हुई.
LIVE FEED
जानिए कैबिनेट बैठक में किन-किन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
सीएम योगी से पहले यूपी के DGP ने लगाई आस्था की डुबकी
कुछ ही देर में कुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक होने वाली है. बैठक से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाई. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है. आज कैबिनेट की बैठक है. बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्री त्रिवेणी में स्नान करेंगे. सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चुस्त दुरुस्त रखी गई हैं और आने वाले समय में व्यवस्थाएं किस प्रकार से हों, इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है. मौनी अमावस्या पर भीड़ बहुत ज्यादा होगी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में और भी मैनपावर लगाए गए हैं. बहुत सी चीज अलग से की गई हैं. छोटी बड़ी कमियां जो मकर संक्रांति पर थीं, उसको दुरुस्त करते हुए और बेहतर व्यवस्था की गई है. महाकुंभ के मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर और भी बेहतर व्यवस्था श्रद्धालुओं को देंगे.
महाकुंभ में पहली बार दिखाई जाएगी एनिमेटेड फिल्म
भव्य और दिव्य महाकुंभ में इस बार कई पहल की जा रही हैं. इसी क्रम में महाकुंभ मेले के इतिहास में पहली बार किसी एनिमेटेड फिल्म का प्रदर्शन होने जा रहा है. महाकुंभ मेले में इंडो-जापानी एनिमेटेड फिल्म ‘रामायण - द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ का हिंदी संस्करण प्रदर्शित किया जाएगा. यह विशेष स्क्रीनिंग मुख्य अतिथि और प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में आज दिव्य प्रेम सेवा शिविर, सेक्टर 6, नेत्र कुंभ के पास आयोजित होगी. फिल्म भगवान श्रीराम की अद्वितीय गाथा, उनकी निष्ठा और अधर्म पर धर्म की विजय को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है. यह महाकुंभ मेले में बच्चों के लिए खास तौर पर आयोजित की जा रही है. यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को देशभर में रिलीज की जाएगी. महाकुंभ में इसका प्रदर्शन इसे और अधिक विशेष बनाता है.
कैबिनेट में धार्मिक कॉरिडोर पर हो सकता है फैसला
कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित होंगे, जिससे पूर्वांचल को विकास की नई उड़ान मिलेगी. बैठक में प्रयागराज-वाराणसी क्षेत्र को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है. नीति आयोग की सलाह पर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है. ये पूरा क्षेत्र 22 हजार किमी का होगा, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर और मिर्जापुर के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है. प्रस्ताव में इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए नया प्राधिकरण बनाया जाएगा.
10वें दिन अब तक 18 लाख ने किया अमृत स्नान
आज महाकुंभ 2025 का 10वां दिन है. भोर से अब तक 18.19 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ शुरू हुए महाकुंभ 2025 में अब तक कुल 9.24 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. आज 130 वीआईपी की मौजूदगी महाकुंभ नगर क्षेत्र प्रयागराज में रहेगी.
अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे महाकुंभ, स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद
सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने आज प्रभु प्रेमी संघ शिविर पहुंच कर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से आशीष प्राप्त किया. अनुपम खेर आज संगम में डुबकी लगाएंगे, साथ ही शिविर में साधु-सन्यासियों की सेवा के साथ विविध अनुष्ठानों में सम्मिलित होंगे. खेर ने महाकुंभ के दिव्य अवसर पर प्रयागराज पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यहां आकर अभिभूत हूं.