जयपुर.अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुलाबी नगरी जयपुर में भी कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए. शहर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने राम मंदिर को साकार किया गया. यहां रामलला दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 500 बंगाली कलाकारों ने दिन रात एक कर यहां राम मंदिर को साकार किया है. इस मौके पर भगवान राम की आकर्षक झांकी सजाई गई. 1.11 लाख दीपक से भगवान राम की आरती कर दीपोत्सव मनाया गया. इसके साथ ही 300 ड्रोन से आकर्षक आकृतियां बनाई गई.
पीएम मोदी ने जो कहा, वो करके दिखायाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, आज देश ही नहीं दुनिया में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ. जिसका सबको इंतजार था. 500 साल बाद हमारे आराध्य भगवान राम भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं. दुनियाभर में 70 देशों में भावुक क्षण देखा गया. उन्होंने कहा कि हमें भी कार सेवा में जाने का मौका मिला. गांव के लोग सेवा के लिए तैयार रहते थे. "प्रधानमंत्री ने 2014 में जिस संकल्प के साथ कहा था कि राम मंदिर वहीं बनेगा और भव्य बनेगा. वो काम उन्होंने पूरा किया, हम भाग्यशाली हैं की यह पल देख पाए."
इसे भी पढ़ें -श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने की विशेष पूजा-अर्चना, राममय हुआ बीजेपी कार्यालय
राम दरबार की आरती उतारीःइस मौके पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य लोगों ने राम दरबार की आरती उतारी. रामनिवास बाग में अल्बर्ट हाल के सामने बनाए गए पांडाल में हजारों भक्त इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बने. अल्बर्ट हॉल की बिल्डिंग पर भी आकर्षक रोशनी की गई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ भी मौजूद रहे. कलाकारों ने नृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुति दी.