बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगरैल की खेती से मालामाल हो रहे किसान, कम लागत में दोगुना मुनाफा

Magrail Farming: पटना के मसौढ़ी में मगरैल की खेती ने किसानों की जिंदगी संवार दी है. मंगरैला की खेती कर किसान कम लागत में दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में मंगरैल की खेती
मसौढ़ी में मंगरैल की खेती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 6:32 AM IST

देखें वीडियो

पटना:मसाला के रूप में प्रयोग किए जाने वाले मंगरैला को आयुर्वेद में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही नगदी फसल होने के चलते किसानों को इसे बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड के किसान इसकी खेती कर रहे हैं. मगरैला की खेती कम लागत में होती है, वहीं मुनाफा दोगुना होता है.

मसौढ़ी में मंगरैल की खेती:बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत के छाता गांव के तकरीबन 40-50 किसान मंगरैला की खेती से जुड़ गए हैं. अब मंगरेला की खेती से उन सभी की तकदीर संवर रही है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी इस गांव को मसालों के रूप में चयनित किया गया है. समय-समय पर किसानों को मसालों की सही तरीके से खेती के लिए प्रशिक्षित भी किया जाता है.

मंगरैला की खेती

बागवानी विकास मिशन से किसानों को फायदा: दरअसल कृषि रोड मैप में बागवानी विकास मिशन के तहत प्रखंड कृषि कार्यालय की ओर से किसानों को चयनित किया गया है, ताकि मसालों की सही तरीके से खेती कर उनकी आय दोगुनी हो सके. छाता गांव के किसानों का कहना है कि पारंपरिक कृषि तरीके को अपनाए जाने के कारण निरंतर कृषि क्षेत्र घाटे में जा रहा है. आज के दौर में खेती के आधुनिक तरीके अपनाकर ही कृषि उत्पादन में लाभ लिया जा सकता है.

"पारंपरिक खेती से हटकर मसाले की खेती करना काफी फायदेमंद है. अन्य किसानों को भी हम सभी प्रेरित कर रहे हैं. छाता पंचायत में तकरीबन 40 से 50 किसान मंगरैला की खेती कर रहे हैं. मंगरैला की फसल को नगदी फसल कहा जाता है, जिसमें कोई घाटा नहीं होता है. हम सभी लोग तकरीबन 30 सालों से खेती कर रहे हैं."-नरेश प्रसाद, किसान

मंगरैल की खेती का तरीका:किसानों ने बताया कि मंगरैला की खेती में गेहूं से चार गुना ज्यादा फायदा होता है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो चार एकड़ में गेहूं की खेती कर जितनी आमदनी बढ़ाई जा सकती है, उतनी एक एकड़ में मंगरैला की खेती से लाभ हो सकता है. बाजार में ₹400 से अधिक प्रति किलो की दर से बीज मिल जाता है. इसकी बोआई नवंबर माह में की जाती है, और फसल पकने में चार माह लगते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी खेती में कम खर्च आता है, इसके अलावा सिंचाई खपतवार नियंत्रण उर्वरक कीटनाशक के प्रयोग तक में काफी बचत होती है.

"मंगरेला की खेती किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर सरकार की योजना काफी अच्छी है. छाता गांव के तकरीबन 40-50 के किसान मंगरैला की खेती में जुटे हुए हैं. कम लागत कम खर्चे में दोगुनी आय कमा रहे हैं."- विजय कुमार, किसान कोऑर्डिनेटर, मसौढ़ी प्रखंड

ये भी पढ़ें:खेत में खेती के साथ मरीजों का इलाज करता है गोपालगंज का ये डॉक्टर किसान, सालाना 20 लाख की कमाई

ये भी पढ़ें:बचपन से था अफसर बनने का सपना, अब केले की खेती से बने लखपति, सालाना 16 लाख की कमाई

ये भी पढ़ें:भागलपुर के केलांचल में हो रही G9 टिश्यू कल्चर केले की खेती, किसानों को मिलेगा काफी लाभ

ये भी पढ़ें:छठ में बढ़ जाती है चिनिया केले की डिमांड, पौष्टिकता और मिठास से लबालब है ये केला, जानें खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details