नई दिल्ली/नोएडा:जीआईपी मॉल स्थित वॉटर पार्क में सात अप्रैल 2024 को दिल्ली के धनंजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अब इस मामले में नोएडा के जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू की गई है.
मजिस्ट्रेट जांच की जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर कोई इस घटना के संबंध में जानकारी या लिखित बयान या मौखिक रूप से देना चाहता है, वो 20 जुलाई तक सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर दे सकता है. उसका नाम पता गोपनीय रखा जाएगा.
दरअसल, धनंजय महेश्वरी सात अप्रैल को अपने दोस्तों के साथ जीआईपी माल के वॉटर पार्क में आया था. जहां वह स्लाइड से नीचे पानी में आया और उसे इसके बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसके दोस्तों ने उसे पानी से बाहर निकाला और वहां मौजूद मेडिकल स्टॉफ व प्रबंधन व गार्ड से मदद मांगी. मदद के नाम पर आधे घंटे तक धनंजय को अस्पताल ले जाने के बजाए उसे वहां ही लिटा कर रखा. जब दोस्तों ने हंगामा किया और धनंजय बेसुध हो गया, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसको डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बेटे की मौत के बाद पिता संजय महेश्वरी ने वॉटर पार्क प्रबंधन व वहां मौजूद मेडिकल स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया था. जिसकी शिकायत उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व शासन स्तर पर की थी. अब जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी गठित कर मजिस्ट्रेट जांच शुरू कराने के निर्देश दिए हैं.