उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक महीने पहले प्रेमी के साथ भागी महिला ने की आत्महत्या, अस्पताल में शव छोड़कर भागा युवक, पति बोला- हत्या हुई है - love affair woman suicide

झांसी में आए दिन प्रेमी के साथ हो रहे झगड़े से परेशान एक महिला ने आत्महत्या कर ली. हालत बिगड़ने पर प्रेमी उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचा. यहां प्रेमिका की मौत के बाद वह शव छोड़कर निकल गया. पति ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रेमी के साथ भागी महिला ने आत्महत्या कर ली.
प्रेमी के साथ भागी महिला ने आत्महत्या कर ली. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:13 AM IST

झांसी :एमपी की एक महिला ने प्रेमी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. कुछ दिनों पहले ही महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी. हालत बिगड़ने पर महिला को निजी अस्पताल में ले जाया गया था. वहां उसकी मौत होने के बाद प्रेमी शव छोड़कर फरार हो गया. पति ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मध्यप्रदेश के जिला शिवपुरी के करेरा के रहने वाले पति ने बताया कि एक महीने पहले उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. बुधवार की सुबह उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना पर वह मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचा. पति ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने ही उसकी पत्नी की हत्या की है. वहीं सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि घर से भागने के बाद महिला पूरी तरह से प्रेमी पर ही आश्रित थी. दोनों के रिश्तों कुछ दिनों तक तक ठीक से निभते रहे. इसके बाद विवाद शुरू हो गया. दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे. इससे परेशान होकर महिला ने जान दे दी. हालत बिगड़ने पर प्रेमी ही उसे लेकर अस्पताल पहुंचा था. मौत होने के बाद वह शव को छोड़कर फरार हो गया.

थाना नवाबाद प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया की अस्पताल में महिला की मौत की सूचना मिली थी. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पत्नी पर हमले में पति को 5 साल 6 महीने की सजा, बहू को न्याय दिलाने के लिए पिता ने बेटे के खिलाफ लिखाया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details