भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मंगलवार से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बच्चियों को तिलक लगाकर उनका स्कूल में स्वागत किया. भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "मेरी पूरी पढ़ाई सरकारी स्कूलों में ही हुई है और इस वजह से सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाएं बेहतर हों इसको लेकर तमाम इंतजाम किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से कहा कि वह इस को लेकर योजना बनाएं सरकार इसको लेकर काम करेगी.
कृष्ण और सुदामा की तरह पक्के दोस्त बनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "सरकारी स्कूलों में पढ़ने के दौरान सरकारी व्यवस्था का लाभ लेकर कमियों में पढ़कर उसका लाभ मैंने जीवन में लिया है. मेरी यह कोशिश है कि सरकारी स्कूलों को जितना अच्छा हो सकेगा उतना किया जाएगा. सरकार इस दिशा में कोई कमी नहीं रहने देगी. जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक भी मैं करने जा रहा हूं." मुख्यमंत्री ने कहा कि "स्कूल और कॉलेज के समय जो दोस्त बनते हैं वह हमेशा याद रहते हैं. दोस्ती के मामले में भगवान कृष्ण से बड़ा कोई उदाहरण नहीं हो सकता. उन्होंने अपने साथ पढ़े मित्र सुदामा को राजा बनने के बाद भी नहीं भुलाया. उनको बिना बताए सुदामा की भरपूर मदद भी की ताकि मित्र की आंखें नीचे न हों."
तीन दिन चलेगा प्रवेश उत्सव