भोपाल.लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों भोपाल, विदिशा, सागर, राजगढ़, बैतूल, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना में मंगलवार को वोटिंग हुई. बता दें कि मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के मुकाबले अपेक्षा इस बार वोटिंग अच्छी हुई है. 9 सीटों पर औसत मतदान करीबन 66.20 फीसदी रहा. सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ सीट पर हुई है.
एमपी की 9 सीटों में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में दर्ज किया गया है. राजगढ़ में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ. इन 9 सीटों में से सबसे ज्यादा नजर जिन तीन हॉट सीटों पर रही वो विदिशा, राजगढ़ और गुना हैं. दरअसल, विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह और गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव में उतरे.
एमपी की 9 सीटों पर इतने वोटर्स
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं, मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान हुआ, जिनमें कुल 1.77 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें 92.68 लाख पुरुष, 84.83 लाख महिलाएं और 491 थर्ड जेंडर के लोग शामिल हैं. इनमें से 5.25 लाख मतदाता 18-19 वर्ष की आयु के हैं.