मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh News - Madhya Pradesh Today Live : मध्य प्रदेश न्यूज़ Tue Sep 24 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By Madhya Pradesh Live News Desk

Published : Sep 24, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 10:39 PM IST

10:34 PM, 24 Sep 2024 (IST)

नर्मदापुरम में एनवीडीए के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 5 घंटे तक पुल पर फंसे रहे अधिकारी - Narmadapuram NVDA Officials Hostage

नर्मदापुरम के ग्राम लही में बनने वाले डैम के लिए पौधों की गिनती करने गए अधिकारियों को ग्रामीणों ने भाजी नदी के पुल में रास्ता रोककर बंधक बना लिया. करीब 5 घंटे बाद जब सिवनी मालवा से अन्य अधिकारी पुलिस के साथ पहुंचे तब जाकर ग्रामीणों ने रास्ता खोला. | Read More

ETV Bharat Live Updates - LAHI MORAND GANJAL RIVER DAM

08:03 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मुरैना में विशालकाय अजगर ने सियार को निगला, वन विभाग ने कड़ी मशक्क्त के बाद किया रेस्क्यू - Morena 15 Feet Long Python Found

मुरैना के जौरा तहसील अंतर्गत ककरधा गांव में किसान के खेत में 15 फीट लंबा अजगर निकला. जिसको देखकर किसान दंग रह गया. अजगर ने सियार को निगल रखा था, जिसके चलते वह भाग नहीं पा रहा था. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर रेस्क्यू किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA NEWS

08:01 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मध्य प्रदेश की लेडी सिंघम का कहां हुआ तबादला, सूची में 15 IPS के नाम शामिल - MP IPS Officers Transfer List

मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कई सीनियर अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं. इस सूची में लेडी सिंघम के नाम से फेमस आईपीएस अनु बेनीवाल का नाम भी शामिल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - 15 IPS OFFICERS TRANSFER

07:57 PM, 24 Sep 2024 (IST)

'बहनों को 1200 का वादा कर जीजा को थमाया 5000 का बिल', जीतू पटवारी का मध्य प्रदेश सरकार पर हमला - Jabalpur Congress Protest

जबलपुर में कांग्रेस ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जीतू पटवारी भी शामिल हुए. उन्होंने महंगे बिजली बिल के आरोपों से लेकर महिला की सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वह मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करते भी नजर आए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - JITU PATWARI ATTACKED MOHAN YADAV

07:53 PM, 24 Sep 2024 (IST)

"अतिक्रमण नहीं हटाया तो फैक्ट्री तक जाने के लिए हेलकॉप्टर दो", ग्वालियर हाईकोर्ट की टिप्पणी - MP High Court Gwalior

ग्वालियर में इंडस्ट्रियल एरिया में अतिक्रमण को लेकर सालभर बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है. कोर्ट ने टिप्पणी की है "प्रशासन फैक्ट्री तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर दे या फ्लाईओवर बनाए." अब इस मामले की अगली 21 अक्टूबर को होगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR NO WAY FOR FACTORY

07:48 PM, 24 Sep 2024 (IST)

उज्जैन में फूटी दूध की धारा, 2100 लीटर दूध से मां गज लक्ष्मी का अभिषेक, उमड़ा सैलाब - Ujjain Abhishek Of Maa Gaj Lakshmi

उज्जैन के गज लक्ष्मी मंदिर में धूमधाम से हाथी अष्टमी पर्व मनाया गया. ये पर्व श्राद्ध पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. इस अवसर पर गज लक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया गया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GAJ LAKSHMI VARAT 2024

07:19 PM, 24 Sep 2024 (IST)

NCERT विवाद पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री आगबबूला, आखिर ऐसा क्या है इस पुस्तक में - NCERT BOOK CONTROVERSY

NCERT की तीसरी क्लास की पुस्तक में विवादास्पद अंश का मामला गर्मा गया है. अब इस मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी कूद पड़े हैं. शास्त्री ने सरकार से मांग की है कि इस विवादित अंश में तुरंत संशोधन किया जाए. क्योंकि ये किसी की षडयंत्रकारी चाल है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NCERT 3RD CLASS BOOK COMPLAINT

06:53 PM, 24 Sep 2024 (IST)

छतरपुर में जनपद पंचायत सचिव पर गिरी गाज, सड़क पर दिख गया था ये, बदल रहा है मध्य प्रदेश - Chhatarpur Secretary Suspended

छतरपुर में कलेक्टर के आदेश का पालन न करने के कारण जनपद पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया. जिले में हाईवे पर बेसहारा घूमते पशुओं की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों को इन पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने का निर्देश दिया था. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PANCHAYAT SECRETARY SUSPENDED

05:59 PM, 24 Sep 2024 (IST)

पार्टी में विरोध के चलते बैकफुट पर वीरेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधियों को लेकर किया बड़ा फैसला - Virendra Kumar MP Representative

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने अपने सभी सांसद प्रतिनिधियों को हटा दिया है. केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VIRENDRA KHATIK ALL REPRESENTATIVES

05:53 PM, 24 Sep 2024 (IST)

सागर में यमदूत बनकर आया बंदर, युवती की छीन ली सांसे, दुल्हन बनने से पहले दुनिया से हुई विदा - Sagar Monkey Terror

सागर के सुमरेरी गांव से अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. मंगलवार की सुबह बंदर की वजह से एक युवती की मौत हो गई. युवती की नवंबर के महीने में शादी होने वाली थी. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SAGAR MONKEY AATANK GIRL DIED

05:25 PM, 24 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी BJP MLA के साथ धोखा, पश्चिम बंगाल के व्यापारियों ने लगा दी 15 लाख की चपत - Fraud With BJP MLA

शिवपुरी के बीजेपी विधायक देवेंद्र जैन धोखाधड़ी के शिकार हो गए. पश्चिम बंगाल के व्यापारियों ने धोखाधाड़ी कर विधायक को करीब 15 लाख रुपये की चपत लगा दी. विधायक के मुनीम ने 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DEVENDRA JAIN VICTIM OF FRAUD

05:17 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बाबा बागेश्वर भारत में करेंगे क्रांति! 20 साल की योजना पर काम, इसलिए जरूरी है सनातन हिंदू बोर्ड - Baba Bageshwar Demand Sanatan Board

बाबा बागेश्वर ने जैन बोर्ड, वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि अब भारत में क्रांति करने की योजना पर काम होगा और इसके लिए 20 साल की योजना बनाई जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHHATARPUR BABA BAGESHWAR DHAM

05:02 PM, 24 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में स्कूली छात्र की हत्या, शव के पास मिला पत्थर, CCTV में दिखा बहुत कुछ - Shivpuri Student Murder

शिवपुरी जिले के बड़ौदी क्षेत्र में एक छात्र की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के घरवालों ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग करते हुए घोड़ा चौराहा पर जाम लगा दिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BARODI AREA STUDENT MURDER

04:32 PM, 24 Sep 2024 (IST)

रेलवे ट्रैक पर साजिश नाकाम करने अलर्ट जारी, CCTV का जाल बिछेगा, ये इंतजाम भी होंगे - Conspiracy Railway Tracks

देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों को पटरियों से उतरने की साजिश के बाद पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल अलर्ट हो गया है. इंदौर सहित सभी रेलवे स्टेशनों और इसके आसपास विशेष सतर्कता बरती जा रही है. योजना के मुताबिक पूरे देश में ट्रेनों, मालगाड़ियों के साथ ही चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAILWAY SECURITY ARRANGEMENTS

04:14 PM, 24 Sep 2024 (IST)

शेयर मार्केट में ये कैसी ट्रेडिंग, एकाउंट में तगड़ा प्रॉफिट शो, विड्रॉल किया तो जीरो - Indore Cyber Crime

इंदौर में शेयर मार्केट में ट्रेडिंग व इन्वेंस्टमेंट के नाम पर लोगों के साथ दोखाधड़ी की जा रही है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया. जालसाजों ने एक व्यक्ति से 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी की. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CHEATING TRADING INVESTMENT

03:49 PM, 24 Sep 2024 (IST)

रतलाम में जान पर खेल युवक ने थाने में जमकर काटा बवाल, पुलिस के फूले हाथ पैर - Ratlam Youth High Voltage Drama

रतलाम के औद्योगिक थाना में शिकायत करने पहुंचे युवक ने हंगामा कर दिया. दरअसल, युवक पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत करने थाने पहुंचा था, लेकिन शिकायत लिखे जाने में देरी हो रही थी. जिससे नाराज होकर युवक हाई टेंशन लाइन के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RATLAM POLICE STATION

03:36 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मोहन सरकार ने सोयाबीन खरीदी का रास्ता किया साफ, समर्थन मूल्य पर इस तारीख से होगी खरीदी - Mohan Govt Purchase Soybean

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का रास्ता साफ हो गया है. मोहन सरकार तय एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करेगी. कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कई प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए निर्णय लिया गया कि शिप्रा में अब कान्ह नदी के दूषित पानी को नहीं मिलने दिया जाएगा. | Read More

ETV Bharat Live Updates - SOYBEAN PROCUREMENT POLICY APPROVED

02:49 PM, 24 Sep 2024 (IST)

मोहन यादव सरकार का दीपावली गिफ्ट, 'माननीयों' को मिलेंगे बड़े फ्लैट, इनमें होंगी ये सुविधाएं - Mohan Yadav Cabinet Meeting

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 'माननीयों' को अब बड़े और सुविधाजनक आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया है. भोपाल के विधायक विश्राम गृह को तोड़कर इसके स्थान पर विधायकों के लिए बड़े फ्लैट बनाए जाएंगे. मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई. कैबिनेट में और कई अहम फैसले लिए गए. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MP CABINET MEETING DECISIONS

02:18 PM, 24 Sep 2024 (IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस में बड़े बदलाव, यात्रियों के आरामदायक सफर का पूरा इंतजाम - Vande Bharat Express Changes

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हैं. यात्रियों का सफर आरामदायक और खुशनुमा गुजरे इसके लिए रेलवे ट्रेनों में तरह-तरह के बदलाव करता रहता है. इसी तरह रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस में भी कुछ बदलाव किए हैं. जो यात्रियों की डिमांड थी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - VANDE BHARAT INTERIOR CHANGES

02:10 PM, 24 Sep 2024 (IST)

ग्वालियर में सर्राफा कारोबारी के लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, 3 गिरफ्तार - Gwalior 3 Robbers Arrested

मुरैना के कुछ बदमाशों ने बीते दिन एक ज्वेलर्स से गोली मारकर नकदी और सोने की लूट की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को दबोच लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल भी हो गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR POLICE ENCOUNTER

02:11 PM, 24 Sep 2024 (IST)

श्योपुर DPC के सरकारी आवास में साजिशन किसने लगाई आग, आरोपी CCTV में कैद - Sheopur Fire Incident

श्योपुर में कलेक्ट्रेट के सामने डीपीसी पीएस गोयल के शासकीय आवास में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी. घटना के दौरान डीपीसी वॉक पर गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - ARSON DPC RESIDENCE SHEOPUR

01:42 PM, 24 Sep 2024 (IST)

कैलाश विजयवर्गीय ने दी चेतावनी, एक्शन में आई इंदौर पुलिस, रातों-रात नशा कारोबारी गायब - Indore Drug Smuggling

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस को तीन दिन की चेतावनी दी है. मंत्री विजयवर्गीय को अपनी विधानसभा क्षेत्र में नशा को लेकर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. कैबिनेट मंत्री की चेतावनी के बाद पुलिस इंदौर में दिन-रात अभियान चला रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - KAILASH VIJAYVARGIYA WARN POLICE

01:20 PM, 24 Sep 2024 (IST)

अब हरदा में मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, गिरफ्तारी के लिए दो जिलों की पुलिस टीमें जुटी - Harda Brutality To Innocent

मध्यप्रदेश की राजधानी के एक निजी स्कूल में मासूम से दुष्कर्म की घटना के बाद अब हरदा जिले में ऐसी ही बेहद शर्मनाक वारदात हुई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - 5 YEARS OLD GIRL MOLESTED

01:20 PM, 24 Sep 2024 (IST)

शिवपुरी में युवक पर मगरमच्छ का जानलेवा हमला, उखाड़ कर ले गया एक हाथ - Shivpuri Crocodile Attack

शिवपुरी में शौच के लिए गए युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. मगरमच्छ ने युवक के एक हाथ को दबोचा और उखाड़ कर खा गया. युवक के पैर और पेट में भी हमला कर जख्मी किया है. चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CROCODILE BITES YOUNG MAN HAND

12:40 PM, 24 Sep 2024 (IST)

नर्मदा में कहां बन रहा पहला बैराज, ये है खासियत, 35 हजार हेक्टेयर में लहलहाएंगी फसलें - First Barrage At Narmada

नर्मदा नदी पर पहला बैराज बनाया जा रहा है. देवास के नेमावर और हरदा जिले के हंडिया के बीच 1300 करोड़ रुपये से भमौरी गांव में बैराज बनाया जा रहा है. इससे 25 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. साथ ही लगभग 72 गांवों की 35 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई हो सकेगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - BARRAGE CONSTRUCTION NEMAWAR

12:06 PM, 24 Sep 2024 (IST)

बुरहानपुर में स्वास्थ्य कर्मचारियों का वाहन नाले में बहा, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने किया रेस्क्यू - Burhanpur Health Workers Drowned

बुरहानपुर के बागडी गांव के पास बने नाला में स्वास्थ्य कर्मचारियों की वाहन डेढ़ किमी तक बह गया. वाहन में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी और एक शिक्षिका सवार थी. महिला ने तुरंत नेपानगर थाने को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला. | Read More

ETV Bharat Live Updates - HEALTH WORKERS WASHED AWAY

11:59 AM, 24 Sep 2024 (IST)

रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर मामले में रेलवे कर्मी गिरफ्तार, कहां तक पहुंची RPF की जांच - CONSPIRACY RAILWAY TRACK

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर बुरहानपुर जिले के नेपानगर के पास 10 डेटोनेटर रखने के मामले में आरपीएफ ने रेलवे के ही एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. एक अन्य संदिग्ध कर्मचारी भी हिरासत में है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. अभी ये खुलासा नहीं हो सका कि इन दोनों ने ऐसा क्यों किया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RAILWAY EMPLOYEE ARRESTED

11:01 AM, 24 Sep 2024 (IST)

मुरैना में बकरी चराकर घर लौट रही थी नाबालिग, रास्ते में रोककर शख्स ने किया दुष्कर्म - Morena Minor Molestation Case

मुरैना जिले में एक 9 साल की नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. गांव के ही एक 38 साल के आदमी पर बलात्कार का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं भीम आर्मी सेना और बसपा जिला अध्यक्ष ने मामले को लेकर आक्रोश जताया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MORENA CRIME NEWS

10:02 AM, 24 Sep 2024 (IST)

विदिशा में पासबुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचा युवक, हुआ कुछ ऐसा भागता पहुंचा एसपी ऑफिस - Vidisha 50 lakh transaction Case

विदिशा में एक शख्स के खाते से करीब 40-50 लाख रुपए के ट्रांसेक्शन का मामला सामने आया है. पासबुक लेकर बैंक पहुंचे युवक को इस बात की जानकारी मिली. जिसके बाद घबराए युवक ने तुरंत एडिशनल एसपी से मामले की शिकायत की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - YOUTH ACCOUNT 50 LAKH TRANSACTION

09:30 AM, 24 Sep 2024 (IST)

मोहन यादव सरकार बढ़ाने जा रही टीचर्स की सैलरी, मध्य प्रदेश में शिक्षकों को मिला दीवाली तोहफा - Mohan Yadav Govt Diwali Gift

मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मोहन यादव सरकार सरकारी शिक्षकों को दीपावली के पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रदेश सरकार दो लाख शिक्षकों को जल्द ही समयमान वेतनमान का लाभ देने जा रही है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति मिल गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - CM MOHAN YADAV

07:42 AM, 24 Sep 2024 (IST)

रीवा की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलासा, पूछताछ में आरोपियों ने बताई ये वजह - Rewa College Girl Molestation Case

रीवा के अतरैला थाना क्षेत्र में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चौकाने वाला खुलासा किया गया है. बताया गया कि आरोपियों ने कथित तौर छात्रा द्वारा किए गए अपमान का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - REWA MOLESTATION ACCUSED ARRESTED

08:03 AM, 24 Sep 2024 (IST)

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 9 लाख की ठगी, आप भी हो सकते हैं शिकार - Gwalior Cyber Crime

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस साइबर ठगी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि इन आरोपियों का मास्टरमाइंड अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, पकड़े गए सभी छह आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं, जो टेलीग्राम पर जॉब टास्क का झांसा देकर टेलीग्राम ग्रुप में ऐड करके लोगों को ठगने का काम करते थे. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GWALIOR ONLINE CRIME

06:36 AM, 24 Sep 2024 (IST)

ट्रेन में बिना टिकट कर रहे हैं यात्रा, हो जाइए सावधान, जुर्माने के साथ भुगतनी पड़ेगी सजा - Indian Railway Penalty Rules

ट्रेनों में बेटिकट चलने पर जुर्माना लगता है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन अब भारतीय रेल विभाग बिना टिकट चलने वालों पर कसावट करने जा रहा है. त्योहारी सीज़न को देखते हुए रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है. जिसके तहत बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना तो वसूला जाएगा, बल्कि उन पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. | Read More

ETV Bharat Live Updates - FINE FOR WITHOUT TICKET TRAVEL

07:45 AM, 24 Sep 2024 (IST)

अमृत का फायदा देने वाले भकरेणा को बनाएं दोस्त, घर के गमले में एक पौधा लगाएं और रोज फायदा उठाएं - Bhakrena Ratanjot Plant

रतनजोत नाम का पेड़ नदी नालों के आस पास आसानी से मिल जाता है. सही जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका घरेलू काम में उपयोग नहीं करते हैं. मगर रतनजोत जिसका स्थानीय नाम भकरेणा है उसका उपयोग आपके कई कष्ट दूर कर देगा. इस पेड़ की जड़ों का उपयोग कैसे करें की आपके घर में अमृत वर्षा हो? जानिए क्या क्या क्या गुण हैं अल्काना टिंक्टोरिया पेड़ में. | Read More

ETV Bharat Live Updates - RATANJOT POWDER BENEFITS FOR HAIR
Last Updated : Sep 24, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details