शहडोल।ग्वालियर में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) प्रदेश के युवा क्रिकेटर्स के लिए शानदार मौका है. एमपीएल में ग्वालियर चीताज, मालवा पैंथर्स, भोपाल लैपर्ड्स है, रीवा जैगुआर्स और जबलपुर लायंस जैसी धाकड़ टीमें हैं. ग्वालियर चीताज की टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर को बनाया गया है. मालवा पैंथर्स के कप्तान रजत पाटीदार हैं. बता दें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेल रहे थे तो रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेले.
रीवा टीम की कप्तानी हिमांशु को
वहीं, भोपाल लैपर्ड से अरशद खान को कप्तान बनाया गया है. रीवा जैगआर्स की कप्तानी शहडोल के हिमांशु मंत्री करेंगे. जबलपुर लायंस टीम की कप्तानी सारांश जैन करेंगे. हिमांशु मंत्री पिछले कुछ साल से मध्य प्रदेश रणजी टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. वह विकेट कीपिंग करते हैं और मध्य प्रदेश टीम के लिए पारी की शुरुआत भी करते हैं. हिमांशु मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
ALSO READ: |