भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को अनुसूचित जाति विभाग की बैठक की. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए. प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी पटवारी ने सवाल खड़े किए. पटवारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भोपाल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सभी संभागों में भी कंट्रोल रूम बना रहे हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में नई सरकार का कार्यकाल शुरू होने के साथ ही कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी
पटवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के संबंध में तैयारी चल रही है. अभी हमने कंट्रोल रूम स्थापित किया है. इसमें सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों काम किया जाएगा. नेशनल कोऑर्डिनेटर लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर सभी जगह गए हैं. इलेक्शन कमेटी के भी सभी मेंबर उनके साथ हैं. लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा स्तर पर मीटिंग हो रही है. प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया और चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी के मेंबर भोपाल आएंगे. इस दौरान उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही 1 मार्च के आसपास भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंबल की माटी से शुरू होकर ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, आगर मालवा, उज्जैन, रतलाम से होते हुए राजस्थान में प्रवेश करेगी.