मानवेंद्र सिंह के बीजेपी जॉइन करने पर राठौड़ क जवाब बाड़मेर.लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को राजस्थान के बाड़मेर से बड़ा झटका लग सकता है. 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्र सिंह की घर वापसी हो सकती है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाड़मेर दौरे के दौरान मानवेन्द्र बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मानवेंद्र सिंह की बीजेपी में घर वापसी को लेकर चर्चाओं के सवाल पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जॉइन करेंगे. साथ में यह भी कहा कि और भी बहुत लोग भाजपा जॉइन करेंगे.
रविन्द्रसिंह भाटी कोई चुनौती नहीं : निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी पर राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है और भाजपा के लिए कोई चुनौती भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में कई लोग आते हैं और चुनाव लड़ते हैं. इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. भाजपा के बड़े नेताओं के बाड़मेर दौरे पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि यह राजनीति करने का तरीका है. हम सभी क्षेत्रों में अपनी पूरी ताकत झोंकते हैं.
इसे भी पढ़ें-बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी के चलते त्रिकोणीय संघर्ष, भाजपा ने झोंकी ताकत, दिग्गजों के दौरे हुए तय - Triangular Contest In Barmer
2018 में छोड़ी थी भाजपा : 2014 में मानवेंद्र सिंह के पिता जसवंत सिंह जसोल का भाजपा ने टिकट काट दिया था. इसके बाद से पार्टी से उनके रिश्ते भी बिखरने लगे. इसके बाद साल 2018 में बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली कर मानवेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ने का फैसला लिया और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली में मानवेंद्र सिंह जसोल की वापसी हो सकती है. बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट बनी हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. चुनाव जीतने के लिए भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी पूरा जोर लगा रहे हैं.