राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री बोले- स्कूल में अध्यापक मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, अब ऐसे मिलेगी छुट्टी - madan dilawar

धौलपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा विभाग के सिस्टम को बदहाल किया था, जिसे सुधारा जा रहा है. उन्होंने स्कूल में शिक्षकों के मोबाइल इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगाई है और कहा कि सरकार छात्र हित में सकारात्मक काम कर रही है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 3:06 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी के नेता कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी की बैठक लेकर 8 अगस्त से शुरू होने वाले अमृत महोत्सव को लेकर चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग में व्याप्त खामियों को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार के लिए छात्र हित सर्वोपरि है. इसके लिए सरकार सराहनीय काम कर रही है. स्कूल के अध्यापकों से आग्रह किया गया है कि पढ़ाई के समय कक्षा के अंदर मोबाइल ना ले जाएं. स्कूल के अंदर मोबाइल फोन को संस्था प्रधान के पास रखना होगा. सिर्फ प्रिंसिपल का मोबाइल खुला रहेगा. उन्होंने कहा राजस्थान के अध्यापक बंधुओ ने इस बात को स्वीकार किया है. इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं.

इसे भी पढ़ें-परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार छात्र लगाएंगे पेड़, संत-महंत और कथावाचकों से जन जागरूकता लाने का आह्वान - Tree for Country

सक्षम अधिकारी छुट्टी करेगा स्वीकृत :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा पहले के समय में स्कूल के अध्यापकों को रजिस्टर में एंट्री कर छुट्टी प्रदान कर दी जाती थी, लेकिन अब इस परंपरा को हटाया जा रहा है. जब तक शिक्षा विभाग का सक्षम अधिकारी छुट्टी स्वीकृत नहीं करेगा, तब तक छुट्टी नहीं मानी जाएगी, अर्थात अध्यापक बिना अनुमति के स्कूल से बाहर नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्कूल के सत्रांक अंकों में से शिक्षकों द्वारा भरपूर नंबर दिए जाते हैं. सत्रांक 20 में से 17, 18 या 15 अंक तक प्रदान किए जाते हैं. इन विद्यार्थियों को मूल परीक्षा में 40% अंक लाना अनिवार्य है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा इससे बच्चों को बेहतर और अच्छी शिक्षा मिल सकेगी.

8 अगस्त को मानेगा अमृत महोत्सव कार्यक्रम :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मौजूदा वक्त में धरती माता पर पेड़ों की कमी हो रही है. वायुमंडल का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की अहम भूमिका रहेगी. प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक एवं अधिकारी परिवार में जितने सदस्य हैं, उतने पौधे लगाएगा. इसके अलावा समाज के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा विभाग के सिस्टम को बदहाल किया था, जिसे सुधारा जा रहा है. उन्होंने कहा शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. सरकार छात्र हित में सकारात्मक काम कर रही है. राजस्थान प्रदेश की शिक्षा प्रणाली को बेहतर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details