छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में पागल कुत्ते ने मचाई दहशत, मॉर्निंग वॉक पर निकले 12 से ज्यादा लोगों को काटा

धमतरी के कई गांव के लोग कुत्ते से परेशान है. ग्रामीणों का कहना है कि पागल कुत्ता लोगों को काट रहा है.

DHAMTARI DOG BITE
धमतरी कुत्ते का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

धमतरी:जिले के ग्रामीण अंचल में एक कुत्ते ने आतंक फैलाते हुए कई लोगों को काट दिया. कुत्ते से पांच गांवों में दहशत फैल गई. कुत्ते के काटने के बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. लेकिन कई गांव के लोग डरे हुए हैं.

पागल कुत्ते ने 5 गांव के लोगों को काटा:गुरुवार की सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी ग्राम पोटियाडीह से एक पागल कुत्ते ने लोगों को अपना शिकार बनना शुरू किया जो आगे बढ़ते हुए परसतराई, पेडरवानी, कंवर और आगे बढ़ते हुए 20 किलोमीटर आगे ग्राम बेलोदी तक लोगों को काटता रहा. कुत्ते ने लगभग 12 लोगों को काट लिया. बताया जा रहा है कि कुत्ता ना सिर्फ काट रहा है बल्कि बुरी तरह से लोगों को नोंच रहा है.

धमतरी कुत्ते का आतंक (ETV Bharat Chhattisgarh)

गांव में एक पागल कुत्ते ने कई लोगों को काट दिया. एक गांव को भी काट दिया. गांव के स्वास्थ्य केंद्र में सभी को इंजेक्शन लगाया गया फिर जिला अस्पताल भेजा गया. मेरे पिता को काट दिया: टोकेश कुमार, परिजन

पिछले दो दिनों से कुत्ते का आतंक काफी बढ़ गया है. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले 8 से 9 लोगों को कुत्ते ने काटकर घायल किया. गांव में दहशत का माहौल है. कुत्ता ज्यादातर बुजुर्गों को काट रहा है :परिजन

धमतरी में कुत्ते ने कई लोगों को काटा (ETV Bharat Chhattisgarh)

कुत्ता काटने के बाद जिला अस्पातल में इलाज: पागल कुत्ते के काटने के बाद लोग एक एक कर गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां सभी पीड़ितों को इंजेक्शन दिया गया. आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया.

पेंडरवानी, परसतराई और खरतुली से डॉग बाइट के केस आए हैं. मरीजों ने बताया कि एक ही कुत्ता सभी को काट रहा है. सुबह से 6 मरीज आए हैं. उन्हें इंजेक्शन दिया गया है. इलाज चल रहा है.-डॉ.रचना पदमवार, जिला अस्पताल

पागल कुत्ते ने इन लोगों को काटा: जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वालों में परमेश्वरी नेताम 39 वर्ष ग्राम खरतुली, सुनई बाई 60 वर्ष ग्राम परसतरई, भूषण सोनबर 62 वर्ष परसतरई, देवनारायण साहू 47 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, घसिया राम यादव 74 वर्ष ग्राम पोटियाडीह, जगदीश्वर साहू 54 वर्ष ग्राम परसतरई, कीर्तन साहू 65 वर्ष पेंडरवानी, हेतांशु साहू 3 साल ग्राम कंवर, रम्हीन बाई 57 वर्ष ग्राम बेलौदी, बीरसिंह पटौदी 57 वर्ष बेलौदी, निधि ढीमर 6 वर्ष ग्राम पलारी शामिल है.

बालोद में पागल कुत्ते का आतंक, सात लोगों को बनाया शिकार
कुत्तों का आतंक, 8 मासूम समेत 40 से ज्यादा शिकार, बिलासपुर नगर निगम कर रहा ये उपाय - Terror of dogs in Bilaspur
अम्बिकापुर में डॉग बाइट के केस बढ़े, 6 महीने में 1500 लोग कुत्तों के आतंक का हुए शिकार ! - Dog bite cases increased Ambikapur

ABOUT THE AUTHOR

...view details