जमशेदपुर:शहर में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन हुआ. विसर्जन के दौरान नदी-घाट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. ढाक की धुन पर महिलाएं जमकर थिरकीं और मां को विदा करते हुए अगले साल आने की कामना की.
रविवार शाम जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा विसर्जन धूमधाम से किया जा रहा है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में 500 से अधिक पूजा पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा को धूमधाम से विसर्जन किया गया. शहर के विभिन्न नदी-घाटों में पूजा कमेटी के लोग ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते हुए मां को विदा किया. इधर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी नदी घाट पर विशेष रूप से तैयारी की गई है. घाट में गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहे.
बता दें कि, दुर्गा पूजा में एक ही दिन नवमी और दशमी की तिथि होने के कारण कई पूजा कमेटी के द्वारा शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया गया. बाकी पूजा कमेटी द्वारा रविवार को मूर्ति विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई. शांति समिति के सदस्य सभी जगहों की मॉनिटरिंग कर रहे जबकि जिला प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल रहीं.