झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ढाक की धुन पर जमकर थिरकीं महिलाएं, मां दुर्गा को दी अंतिम विदाई

जमशेदपुर शहर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. ढाक की धुन पर महिलाओं ने मां दुर्गा को विदा किया.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

women-tune-dhaki-bid-dancing-farewell-maa-durga-jamshedpur
मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन का जुलूस (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर:शहर में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन हुआ. विसर्जन के दौरान नदी-घाट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए. ढाक की धुन पर महिलाएं जमकर थिरकीं और मां को विदा करते हुए अगले साल आने की कामना की.

रविवार शाम जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा विसर्जन धूमधाम से किया जा रहा है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में 500 से अधिक पूजा पंडाल में स्थापित मां की प्रतिमा को धूमधाम से विसर्जन किया गया. शहर के विभिन्न नदी-घाटों में पूजा कमेटी के लोग ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते हुए मां को विदा किया. इधर सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी नदी घाट पर विशेष रूप से तैयारी की गई है. घाट में गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहे.

जमशेदपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन का जुलूस (ईटीवी भारत)

बता दें कि, दुर्गा पूजा में एक ही दिन नवमी और दशमी की तिथि होने के कारण कई पूजा कमेटी के द्वारा शनिवार को मूर्ति विसर्जन किया गया. बाकी पूजा कमेटी द्वारा रविवार को मूर्ति विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए शहर में कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई. शांति समिति के सदस्य सभी जगहों की मॉनिटरिंग कर रहे जबकि जिला प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. जिसमें महिला पुलिस बल भी शामिल रहीं.

वहीं मूर्ति विसर्जन के दौरान परसुडीह क्षेत्र में महिलाओं पारंपरिक वाद्ययंत्र ढाक की धुन पर जमकर थिरकीं. इस मौके पर शहर के लोग मां दुर्गा को विदाई दी और कहा "मां तुम अगले वर्ष फिर आना". इसके साथ जुलूस की शक्ल में महिलाओं ने घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा को जल में प्रवाहित किया.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर एक बार फिर से तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दुर्गा पूजा के दौरान अनोखा मूर्ति विसर्जन, पूजा समिति कर रही स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, कई जख्मी, रात भर चली पंचायत, फिर एक शर्त पर हुआ समझौता

ABOUT THE AUTHOR

...view details