उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में चलेगा 5 स्टार होटल सरीखा लग्जरी क्रूज; 12 हजार में मिलेगा कमरा, जानें कैसे होगी बुकिंग - BANARAS CRUISE SERVICE

Banaras Cruise Service: बंगाल गंगा क्रूज बनारस से प्रयागराज की तरफ मिर्जापुर-चुनार होते हुए जाएगा. गाजीपुर, बलिया, बक्सर होता हुआ पटना जाएगा.

Etv Bharat
बनारस का बंगाल क्रूज सैर-सपाटा कराने को तैयार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 3:35 PM IST

वाराणसी: बनारस, बीते एक दशक में पर्यटन का एक बड़ा हब बन चुका है. यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे न सिर्फ खुदरा दुकानदारों को फायदा मिल रहा है, बल्कि होटल कारोबारियों, नाविकों और पर्यटन से जुड़े अन्य कारोबारियों को लाभ मिल रहा है.

काशी का पर्यटन वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान रखता है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों में देश से ही नहीं विदेश के लोग भी शामिल रहते हैं. इसी क्रम में गंगाजी में एक क्रूज 'बंगाल गंगा' बढ़ गई है, जो बनारस से प्रयागराज को जोड़ते हुए कोलकाता तक का सफर कराएगी. इस क्रूज से नाविकों को भी रोजगार मिलेगा.

बनारस के बंगाल क्रूज पर संवाददाता की खास रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

देश के प्रधानमंत्री और बनारस के सांसद नरेंद्र मोदी ने काशी के पर्यटन को वैश्विक पटल पर स्थापित कर दिया है. उन्होंने खुद काशी के पर्यटन की ब्रांडिंग की और विदेशी मेहमानों का बनारस में खूब स्वागत किया. इसका भी असर रहा कि बनारस में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला.

पीएम मोदी ने गंगा से काशी को देखने के लिए क्रूज का संचालन शुरू कराया था. अब इसी क्रम में गंगाजी में क्रूज की संख्या बढ़ गई है. 'बंगाल गंगा' क्रूज पर्यटकों को बनारस के साथ ही लोकल पर्यटन स्थलों की भी सैर कराएगा. गंगा विलास भी इस बार बनारस आ रहा है.

क्रूज का कॉमन हॉल. (Photo Credit; ETV Bharat)

इन जगहों की सैर कराएगा बंगाल गंगा क्रूज:क्रूज के संचालक राज सिंह बताते हैं, बंगाल गंगा क्रूज बनारस से प्रयागराज की तरफ मिर्जापुर-चुनार होते हुए जाएगा. गाजीपुर, बलिया, बक्सर होता हुआ पटना जाएगा. बनारस से यह अलग-अलग स्थानों पर जाएगा. बनारस में यात्री क्रूज पर सवार होंगे और साइड सीइंग करके आगे निकल जाएंगे. इस क्रूज की खासियत यह है कि जब आप इस पर जाते हैं तो आपको बहुत ही सुकून और शांति मिलती है. इतना ही नहीं यहां से जो खासकर सूर्यास्त के व्यूज मिलते हैं वह बहुत ही सुंदर हैं.

क्रूज का कॉमन हॉल. (Photo Credit; ETV Bharat)

12 से 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है किराया:राज सिंह बताते हैं, हमारे शेफ बहुत ही बेहतरीन खाना बनाते हैं. क्रूज पर हमारा 40 लोगों का स्टाफ है, जिसमें कुछ लोग उत्तर प्रदेश के भी हैं. एयर कंडीशन्ड कमरे हैं और पानी की हॉट एंड कूल व्यवस्था भी है. जो फैसिलिटीज फाइव स्टार होटल में उपलब्ध होती हैं वे सभी इस क्रूज में उपलब्ध हैं. हमारे जो मेन डेक पर कमरे हैं वे 12 से 15 हजार रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से हैं. अपर डेक में दोगुने साइज के रूम हैं. उनमें हर कमरे में 2 बाथरूम हैं. इसलिए उनका किराया दोगुना है.

क्रूज का डाइनिंग हॉल. (Photo Credit; ETV Bharat)

देव दीपावली पर आ रही क्रूज की बुकिंग:क्रूज के संचालक बताते हैं, हमारे पास दो-तीन तरह के अलग-अलग रूम हैं. अपने बजट के हिसाब से लोग कमरों को बुक कर सकते हैं. अभी पुडुचेरी से हमारे पास दो प्रोफेसर्स आए हैं जो रिवर क्रूज पर रिसर्च कर रहे हैं. हमारे पास पुणे, दिल्ली के साथ लगभग सभी जगहों से बुकिंग आ रही हैं. इसके अलावा हमारे पास एक म्यूजिकल क्रूज है, जिसमें हिन्दुस्तान के जानेमाने गायक होंगे. देव दीपावली पर भी हमारे पास लोगों की बुकिंग्स हैं. ये सभी बुकिंग्स देश और विदेश दोनों जगहों से हैं.

क्रूज का अपर ओपन डेक. (Photo Credit; ETV Bharat)

बनारस में कितने क्रूज का हो रहा संचालन:बनारस को पर्यटन का हब बनाने के क्रम में गंगा जी में 06 वर्ष पहले क्रूज का संचालन शुरू किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था. इसके साथ ही दो रो-रो सर्विस बोट और एक फेरी क्रूज का संचालन बनारस से होकर होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से गुजरात से पहुंची रो-रो बोट और फेरी क्रूज का उद्धघाटन किया था. वहीं, विवेकानंद, एमवी राजमहल और काशी निश्वनाथ क्रूज का भी संचालन बनारस से होकर होता है. पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास का उद्घाटन किया था. अब बंगाल गंगा भी इस कड़ी में जुड़ गया है.

क्रूज के कमरों का इंटीरियर. (Photo Credit; ETV Bharat)

बंगाल गंगा क्रूज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

  • बंगाल गंगा क्रूज में यात्रियों के लिए दो-तीन तरह के अलग-अलग रूम हैं.
  • मेन डेक और अपर डेक दोनों का अलग-अलग किराया लिया जाता है.
  • अपर डेक में दोगुने साइज के कमरे और हर कमरे में दो बाथरूम बने हुए हैं.
  • क्रूज पर ही खाने के लिए बेहतरीन डिश तैयार करने की व्यवस्था की गई है.
  • 40 लोगों का स्टाफ यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए रहता है मौजूद.
  • बंगाल गंगा क्रूज में हॉट-कूल वाटर की व्यवस्था भी की गई है.
  • फाइव स्टार होटल के मुकाबले लगभग सभी सुविधाएं इस क्रूज पर मिल जाती हैं.

कैसे बुक करें एमवी गंगा विलास और बंगाल गंगा क्रूज:काशी से अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए एमवी गंगा विलास और बंगाल गंगा क्रूज की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है. https://www.antaracruises.com/ पर जाकर आपको बनारस से होकर संचालित होने वाले क्रूज को सर्च करना है. यह क्रूज सर्विस के ऑप्शन में मिल जाएगा. इसके बाद एमवी गंगा विलास और बंगाल गंगा क्रूज के लिए अलग-अलग मार्गों का किराया, रूट, पड़ाव आदि वेबसाइट पर ही मिल जाएगा. एमवी बंगाल गंगा इस बार प्रयागराज महाकुंभ के लिए भी लोगों को लेकर जाएगा. साथ ही, देव दीपावली के लिए भी क्रूज की बुकिंग चल रही है.

क्रूज के कमरों का इंटीरियर. (Photo Credit; ETV Bharat)

अभी तक कितनी हो चुकी है क्रूज की बुकिंग:देव दीपावली पर इस बार भी हर साल की तरह नाव और बजड़ों के साथ ही क्रूज की बुकिंग एक महीने पहले से ही हो चुकी है. अब तक 70 फीसदी से अधिक बुकिंग देव दीपावली को लेकर की गई है. इसमें देश और विदेश के पर्यटक शामिल हैं. एमवी राजमहल से लेकर अलकनंदा क्रूज एक महीने पहले ही बुक हो चुके हैं. अलकनंदा क्रूज लाइन के प्रबंधक बताते हैं कि, 15 नवंबर के लिए क्रूज की बुकिंग हुई है. वहीं, एमवी राजमहल के प्रबंधक बताते हैं कि, देव दीपावली के लिए क्रूज की बुकिंग फुल हो चुकी है. वहीं इस बार देव दीपावली के मौके पर गंगा विलास भी मौजूद रहेगा.

क्रूज के अंदर के कमरों में बैठने की व्यवस्था. (Photo Credit; ETV Bharat)

क्रूज से मल्लाहों को मिल रहा रोजगार:राज सिंह बताते हैं कि, 'बंगाल गंगा' क्रूज एक बड़ा जहाज है. यह घाटों पर नहीं जा सकता है. ऐसे में हम अभी मल्लाओं की बोट का प्रयोग कर रहे हैं. हमने उनकी बोट बुक की है. जब गंगा विलास भी आया था तो गंगा आरती हमने मल्लाहों के बोट से ही दिखाई थी. अपने जहाज से नहीं दिखाई थी. इससे मल्लाहों को फायदा ही हो रहा है. हमारे गेस्ट जो बाहर से आते हैं उनकी प्री-बुकिंग होती है. हम यहां से बुकिंग नहीं लेते हैं और न हम ले सकते हैं. ऐसे में मल्लाहों के सुबह-शाम के 2 से 4 घंटे के काम को हम नहीं प्रभावित करना चाहते हैं. हमारे काम से उनको रोजगार मिल रहा है.

बनारस आ रहा गंगा विलास क्रूज:उन्होंने बताया कि, गंगा विलास क्रूज भी बनारस से कोलकाता, ढाका, गुवाहाटी लगातार चल रहा है. पिछले साल पानी की कमी होने से बनारस नहीं आ सका था. यह क्रूज करीब 12 से 14 यात्रियों को साथ लेकर आ रहा है. कुछ लोग पटना में उतर गए हैं और कुछ लोग बनारस में उतरेंगे. फिर बनारस से ही कुछ लोग क्रूज पर सवार होंगे और यहां से ही क्रूज वापस जाएगा. गंगा विलास क्रूज के यात्रियों को बनारस में गंगा आरती दिखाई जाएगी और घाटों की सैर भी कराई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःअयोध्या में 'जुगाड़' से सरयू पर वॉटर मेट्रो-क्रूज चलेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details