लखनऊ :धुआंधार बल्लेबाजी और गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के तौर पर पहुंचने के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को उनके बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे. रिंकू सिंह ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात के अनुभव साझा किए.
रिंकू सिंह इन दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस प्रतियोगिता में रिंकू मेरठ मोविक्स के कप्तान हैं. उनकी टीम ने अपना पहला मुकाबला काशी रुद्र के खिलाफ रविवार की रात जीता था. यह इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला था. रिंकू सिंह ने छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद सोमवार को रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बेहद गर्व महसूस हुआ. इस अवसर के लिए आभारी हूं.