उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस बल्ले से क्रिकेटर रिंकू सिंह उड़ाते हैं चौके-छक्के, CM योगी ने उस पर ऑटोग्राफ दिया - cricketer rinku singh - CRICKETER RINKU SINGH

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Cricketer Rinku Singh) ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. रिंकू सिंह ने इस मुलाकात के अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बल्लेबाज रिंकू सिंह.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बल्लेबाज रिंकू सिंह. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 12:00 PM IST

लखनऊ :धुआंधार बल्लेबाजी और गेंद को बाउंड्री के बाहर छक्के के तौर पर पहुंचने के लिए मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को उनके बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे. रिंकू सिंह ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस मुलाकात के अनुभव साझा किए.



रिंकू सिंह इन दिनों लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस प्रतियोगिता में रिंकू मेरठ मोविक्स के कप्तान हैं. उनकी टीम ने अपना पहला मुकाबला काशी रुद्र के खिलाफ रविवार की रात जीता था. यह इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला था. रिंकू सिंह ने छक्का मार कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस जीत के बाद सोमवार को रिंकू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की. रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बेहद गर्व महसूस हुआ. इस अवसर के लिए आभारी हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ बल्लेबाज रिंकू सिंह. (Photo Credit: ETV Bharat)


बता दें, रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के सबसे नए खिलाड़ी हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम में हिस्सा बना चुके हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. कोलकाता नाइट राइडर की ओर से खेलते हुए उसने यश दयाल के आखिरी ओवर में पांच छक्के मार कर टीम को जीत दिला दी थी. इस बार रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स से रिलीज हो गए हैं. वह नई नीलामी का हिस्सा बनेंगे. रिंकू सिंह ने फिलहाल बेंगलूर रॉयल चैलेंजर से खेलने की इच्छा जाहिर की है रिंकू विराट कोहली को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों की इच्छा है कि रिंकू लखनऊ सुपरजाइंट्स का हिस्सा बनें.




यह भी पढ़ें : केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बोले, आईपीएल ट्रॉफी के बाद अब मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाऊंगा - Rinku Singh

यह भी पढ़ें : WATCH: KKR के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के नाम में कैसे पड़ा वजन, वायरल वीडियो में जानें पूरा सच - IPL 2024

Last Updated : Aug 27, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details