लखनऊ : बीते 17 अगस्त को अंबेडकरनगर और 18 अगस्त को अयोध्या में आयोजित हुए रोजगार मेले के बाद अब मुजफ्फरनगर में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. सीएम योगी ने जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋृण मेले में 5,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. साथ ही विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों एवं एमएसएमई उद्यमियों को 30 करोड़ रुपये का ऋण बांटा. इसी के साथ स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 1,000 से अधिक छात्र और छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के शक्ति केंद्र और रालोद के सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव पर मंथन भी किया. उन्होंने मीरपुर की जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारियों को परखा.
बता दें कि इससे पहले अयोध्या और अंबेडकरनगर में आयोजित हुए रोजगार मेले में करीब 12 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे. रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा किया गया है. रोजगार मेला सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया. रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्त ऑब्जेक्टिव के अलावा किसी भी विषय से स्नातक कर चुके अभ्यर्थिओं के साथ सामान्य अभ्यर्थी भी शामिल हुए.