लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में 24 और 25 फरवरी को आयोजित हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. अभ्यर्थी शुक्रवार को पर 11 बजे से अपना प्रवेश परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में आयोजित किया था. इस परीक्षा में लगभग 6000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय में 46 विषयों की प्रवेश परीक्षा कराई गई थी. इसमें 14 विषयों का परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
इंटरव्यू के लिए जल्द जारी होगी पूरा शेड्यूल :प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के बाकी विषयों का परिणाम भी जल्दी जारी किया जाएगा. परीक्षा परिणाम आने के बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए समय सारणी जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में पीएचडी प्रवेश के लिए साक्षात्कार शुरू करने की तैयारी है.