लखनऊ : राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चार आत्महत्या की घटनाओं ने सनसनी फैल गई. पहली घटना आलमबाग थैाना क्षेत्र में हुई. यहां वीजी काॅलोनी में रहने वाले रेलवेकर्मी राजू (45) ने आत्महत्या कर ली. गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को रुचि (20) ने आत्महत्या कर ली. इसके अलावा मड़ियांव थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी रंजना दुबे (22) ने घर में आत्महत्या कर ली. माल थाना क्षेत्र में संतोष (25) ने सुसाइड कर लिया.
इंस्पेक्टर आलमबाग शिवशंकर महादेवन ने बताया कि आलमबाग वीजी कॉलोनी निवासी राजू रेलवे में हेल्पर पर था. राजू की पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ 18 मार्च को मायके गई थी. शुक्रवार शाम उसकी फोन पर राजू से बात हुई थी. रात में नौ बजे फोन मिलाया पर संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद शनिवार सुबह भी कई बार फोन मिलाने पर बात नहीं हो पाई. करीब नौ बजे वह अपने भाई के साथ घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जवाब नहीं मिला तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर कमरे में राजू के आत्महत्या करने की जानकारी हुई. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
वहीं, निगोहां पुलिस के मुताबिक अहमदपुर निवासी रुचि (20) का प्रेम विवाह गोसाईगंज के मुंशीगंज निवासी सोमनाथ के साथ हुआ था. शनिवार सुबह सोमनाथ काम पर चला गया. घर पर रुचि अपनी आठ माह की बेटी के साथ थी. दोपहर में रुचि की मां उसके घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो रुचि के सुसाइड करने की जानकारी हुई. पुलिस के मुताबिक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, मड़ियांव बसंत विहार निवासी रंजना दुबे (22) ने घर में सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक पति सिक्योरिटी गार्ड उमेश दुबे शनिवार सुबह ड्यूटी से घर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा लुढ़का था. वह दरवाजा खोलकर कमरे के भीतर गए तो रंजना का शव पड़ा था. दो वर्ष पहले शादी हुई थी. मामले की जांच की जा रही है. उधर, माल के गांगन गांव निवासी रामदेवी राधा के मुताबिक शनिवार सुबह वह सामान खरीदने बाजार गई थी. घर पर बेटा मजदूर संतोष कुमार (25) अकेले था. कुछ देर बाद वह घर वापस आई तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर भीतर गई तो संतोष कमरे में मृत मिला. पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. छह वर्ष पहले संतोष के भाई गोपाल ने भी संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली थी. अब परिवार में दो छोटे भाई राजपाल व सोहन हैं. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : डॉक्टर के घर में मेड ने कर ली आत्महत्या, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
यह भी पढ़ें : रहीमाबाद में सास से झगड़े के बाद बहू ने दे दी जान, कैंट में महिला सिपाही ने खत्म कर ली जिंदगी