लखनऊ :यूपी की सियासत में इन दिनों पोस्टर वार चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक सभा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारा देने के बाद विपक्षी दल इसका तोड़ ढूंढ रहे हैं. इसके जवाब में अलग-अलग तरह के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हर रोज कोई न कोई नया पोस्टर लग रहा है. अब सपा नेता अमित चौबे ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक और पोस्टर लगाया है. इसमें लिखा है 'मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी'.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिए गए एक नारे ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सियासत में हलचल मचा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ माह पहले सूबे में एक जनसभा के दौरान नारा दिया था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे'. इस नारे का इतना असर हुआ कि भाजपा नेता देश के अन्य राज्यों में भी इसी नारे के बलबूते मतदाताओं को रिझाने में जुट गए. मुख्यमंत्री के इस नारे को भाजपा नेताओं ने देश भर में अपनाया. वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को यह नारा नागवार गुजरा.