लखनऊ: जिले के डालीगंज चौराहे पर उत्तराखंड रोडवेज बस की ब्रेक फेल होने से एक स्कूटी सवार महिला रश्मि सोनकर की मौत हो गई. बस ने स्कूटी में टक्कर मारी और रश्मि बस के पहिए में फंसकर दूर तक घिसटती चली गई. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी. चालक का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है.
वजीरगंज के पीर जलील इलाके में प्राइवेट चालक प्रदीप सोनकर के बेटे ओनिक और कृष्णा के साथ रहते हैं. वह फैजुल्लागंज में मकान का निर्माण कार्य करा रहे हैं. रोजाना की तरह पत्नी रश्मि निर्माणाधीन मकान पर गई थी. शाम को काम पूरा होने के बाद वह स्कूटी से घर लौट रही थी. करीब साढ़े सात बजे रश्मि जैसे ही डालीगंज चौराहे के पास पहुंची, पीछे से आई रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर से रश्मि स्कूटी समेत बस के अगले पहिए में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गई. हादसे में रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना देख राहगीरों ने घेर कर बस को रोका और चालक की धुनाई कर दी. हालांकि, तब तक रश्मि की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े-बिजनौर में मॉर्निंग वॉक पर निकली 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत