लखनऊ :राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान बुधवार को आशियाना स्थित वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने वन स्टाप सेन्टर द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रोग्राम का निरीक्षण किया और सेंटर में रहने वाली महिलाओं से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने लोकबन्धु अस्पताल के गाइनी वार्ड का निरीक्षण भी किया.
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आशियाना स्थित वन स्टाप सेंटर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान महिलाओं द्वारा बनाई जा रही क्राफ्ट, प्रिंन्टिग, दुपट्टों की छपाई का हुनर देखकर प्रशंसा की. इस दौरान वन स्टाप सेंटर की अधीक्षिका ने वन स्टाप सेन्टर की महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को बेचने के लिए सेंटर के बाहर आउटलेट बनाने की मांग रखी. जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने आयोग से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.
इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने वन स्टाप सेंटर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे हास्पिटिलिटी, होटल मैनेजमेंट, ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनके प्लेसमेंट के बारे में पूछा. इस दौरान कई दिनों से गैर हाजिर महिला उपनिरीक्षक की जांच के निर्देश दिए.