उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन स्टाप सेंटर के बाहर ऑउटलेट खोलने को मिलेगी मंजूरी : बबिता सिंह चौहान - STATE WOMEN COMMISSION

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर के बाहर ऑउटलेट बनाने की मंजूरी जल्द मिल सकती है.

वन स्टाप सेंटर में मौजूद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान.
वन स्टाप सेंटर में मौजूद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 7:16 PM IST

लखनऊ :राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान बुधवार को आशियाना स्थित वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने वन स्टाप सेन्टर द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रोग्राम का निरीक्षण किया और सेंटर में रहने वाली महिलाओं से बातचीत की. इसके बाद उन्होंने लोकबन्धु अस्पताल के गाइनी वार्ड का निरीक्षण भी किया.

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आशियाना स्थित वन स्टाप सेंटर में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान महिलाओं द्वारा बनाई जा रही क्राफ्ट, प्रिंन्टिग, दुपट्टों की छपाई का हुनर देखकर प्रशंसा की. इस दौरान वन स्टाप सेंटर की अधीक्षिका ने वन स्टाप सेन्टर की महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं को बेचने के लिए सेंटर के बाहर आउटलेट बनाने की मांग रखी. जिस पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने आयोग से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.

इस दौरान आयोग अध्यक्ष ने वन स्टाप सेंटर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे हास्पिटिलिटी, होटल मैनेजमेंट, ब्यूटी पार्लर कोर्स के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उनके प्लेसमेंट के बारे में पूछा. इस दौरान कई दिनों से गैर हाजिर महिला उपनिरीक्षक की जांच के निर्देश दिए.

जानकारी देतीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान. (Video Credit : ETV Bharat)



वन स्टाप सेंटर का कार्य :समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर ऐसी महिलाओं को शरण देता है जिनको समाज द्वारा ठुकरा दिया गया हो या फिर जिसका कोई सहारा न हो. यदि परिवार द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है और उसका कोई ठिकाना नहीं है तो वन स्टाप सेंटर ऐसी महिलाओं का रेस्क्यू करके यहां शरण देता है. सेंटर में रहने वाली महिलओं की देखभाल के लिए डाॅक्टर की टीम भी मौजूद है. सेंटर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कई तरह के प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 'मैं उन्नाव का DM बोल रहा हूं', जालसाजों ने महिला आयोग की सदस्य प्रिंयका मौर्य को किया फोन, FIR - Fake call to Priyanka Maurya

यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने बुलंदशहर में की समीक्षा बैठक, कहा- लंबित मामले तेजी से निपटाएं - Babita Chauhan in Bulandshahr

ABOUT THE AUTHOR

...view details