उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के दाम में सहालग ने लगाया तड़का, हरी सब्जियों पर महंगाई का छौंका, जानिए थोक और फुटकर भाव - VEGETABLE PRICES IN LUCKNOW

Vegetable Prices in Lucknow : सहालग के कारण हरी सब्जियों के दामों में तेजी बकरार है. फिलहाल दाम कम होने के आसार नहीं हैं.

लखनऊ में प्याज और हरी सब्जियों के दाम.
लखनऊ में प्याज और हरी सब्जियों के दाम. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 9:31 AM IST

लखनऊ : सहालग सीजन शुरू होते ही प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. पहले त्योहारी सीजने के कारण प्याज के दाम बढ़े हुए थे. फिलवक्त एक किलो प्याज का फुटकर भाव 100 रुपये के करीब पहुंच गया है. इससे आम आदमी की रसोई से प्याज गायब होने लगा है. इसके अलावा हरी सब्जियों में भी महंगाई का छौंका लगा है. थोक बाजार से निकलते ही हरी सब्जियों के दाम दोगुने हो जाते हैं.

मौसम में ठंड घुलने के साथ ही सहालग सीजन शुरू होने से प्याज की मांग बढ़ गई है. ऐसे में बीते 10 दिनों में प्याज के दाम 60 रुपये प्रति किलो से बढ़ कर 100 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है. लखनऊ समेत प्रदेश की विभिन्न सब्जी मंडियों में प्याज की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. इससे आम आदमी की जेब ढीली हो रही है और उनकी रसोई से प्याज के अलावा हरी सब्जियां गायब हो गई हैं.

शनिवार को गांव से लेकर शहर तक के बाजारों में प्याज के रेट में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. इसमें बिचौलियों का खेल भी अहम है. बताया जा रहा है कि ठंड और सहालग सीजन शुरू होने के साथ प्याज समेत हरी सब्जियों की मांग बढ़ती है. ऐसे में बिचौलिए माल डंप कर रेट बढ़ा देते हैं.

थोक विक्रेता और प्याज के दुकानदार एजाज अहमद ने बताया कि थोक में प्याज का रेट पहले 35 से 40 रुपये किलो था. हफ्ते भर पहले प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा था, जो अब 50 रुपये किलो के ऊपर तक आ गया है. आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि सहालग के चलते प्याज की डिमांड बढ़ी हुई है. इससे दामों में तेजी बनी हुई है. नवीन सब्जी मंडी में शनिवार को प्याज 50-60 रुपये प्रति किलो बिका और बाजार में प्याज का दाम 80-100 रुपये प्रति रहा.


सब्जियों के थोक भाव

आलू : 30 रुपये प्रति किलो

प्याज : 50 से 60 रुपये प्रति किलो

टमाटर : 40 रुपये प्रति किलो

अदरक : 50 रुपये प्रति किलो

लहसुन : 250 रुपये प्रति किलो

बीन : 40 रुपये प्रति किलो

भिंडी : 30 रुपये प्रति किलो

करेला : 30 रुपये प्रति किलो

बैंगन : 30 रुपये प्रति किलो

पालक : 20 रुपये प्रति किलो

हरी मिर्च : 60 रुपये प्रति किलो

लौकी : 10 रुपये प्रति किलो

तोराई : 30 रुपये प्रति किलो

गाजर : 30 रुपये प्रति किलो

परवल : 50 रुपये प्रति किलो

शिमला मिर्च : 60 रुपये प्रति किलो

कद्दू : 15 रुपये प्रति किलो

धनिया : 200 रुपये किलो

फूल गोभी : 40 रुपये पीस

सब्जियों के मौजूदा दाम (फुटकर)

आलू : 50 रुपये प्रति किलो

प्याज : 80 से 90 रुपये प्रति किलो

टमाटर : 60-70 रुपये प्रति किलो

अदरक : 100 रुपये प्रति किलो

लहसुन : 400 रुपये प्रति किलो

बीन : 60 रुपये प्रति किलो

भिंडी : 50 रुपये प्रति किलो

करेला : 50 रुपये प्रति किलो

बैंगन : 40 रुपये प्रति किलो

पालक : 40 रुपये प्रति किलो

हरी मिर्च : 100 रुपये प्रति किलो

लौकी : 20 रुपये प्रति किलो

तोरई : 45 रुपये प्रति किलो

गाजर : 40 रुपये प्रति किलो

परवल : 70 रुपये प्रति किलो

शिमला मिर्च : 110 रुपये प्रति किलो

कद्दू : 20 रुपये प्रति किलो

धनिया : 250 रुपये किलो

फूल गोभी : 60 रुपये पीस

यह भी पढ़ें : तीन दिन में परवल, मिर्च, लौकी और कद्दू के भाव चढ़े, जानिए आज के ताजा भाव

यह भी पढ़ें : शादियों के सीजन में इठला रहीं हरी सब्जियां, तोरई, करेला और भिंडी बिगाड़ रहीं स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details