लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने सपा के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर शुक्रवार की सुबह याद किया. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पिछड़े वर्ग के नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ओर से सोशल मीडिया पर सुबह 6 बजे से पहले ही पोस्ट करके मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर याद किया गया. दूसरी और सुबह 7:15 बजे तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उनके पिता और दिवंगत नेता के लिए सोशल मीडिया पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.अपनी इस पोस्ट में केशव प्रसाद मौर्य ने अपना हाथ जोड़ते सfर झुकाते एक फोटो भी लगाया है. सुबह 5:56 पर केशव प्रसाद मौर्य की ओर से यह पोस्ट किया गया.
इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव के प्रति अपनी संवेदना और भाव समय-समय पर व्यक्त करती रही है. उनकी मृत्यु के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार की ओर से मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण का सम्मान भी दिया गया था. साथ ही अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव से संबंधित होर्डिंग भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए थे.