लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद से पूर्व सपा विधायक और मौजूदा समय कांग्रेस नेता इंदल रावत को गोमती नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक के खिलाफ फरवरी 2024 को राजेश पांडेय ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. मुकदमा दर्ज होने के चार माह बाद गुरुवार को पुलिस ने इंदल रावत को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी गोमती नगर दीपक पाण्डेय ने बताया, कि गोमती नगर विस्तार के रहने वाले राजेश पांडेय राज इन्फ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने 21 फरवरी 2024 को मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत के खिलाफ गोमती नगर थाने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके अनुसार अगस्त 2014 में इंदल रावत ने सबौली सदर स्थित 1 बीघा 15 बिस्वा जमीन पर 6 मंजिला बिल्डिंग बनाने के लिए उनके साथ बिल्डर एग्रीमेंट किया था, जिसमें कई फ्लैट बनने थे.
राजेश और इंदल के बीच में 58 और 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी तय हुई थी. एग्रीमेंट के मुताबिक राजेश ने 2 करोड़ 52 लाख रुपये पहले दिए थे, जिसके बाद वह जमीन पर निर्माण करने के लिए आवास विकास से NOC लेने पहुंचे. तब उन्हे पता चला, कि यह जमीन सरकारी है और वर्ष 1991 में आशियाना सहकारी आवास समिति द्वारा रजिस्टर्ड कराई जा चुकी है. इतना ही नहीं, इंदल रावत द्वारा वर्ष 2010 में कराई गई रजिस्ट्री रद्द हो चुकी है.