लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार की रात फसल की रखवाली करने गए किसान का गला रेत दिया गया. घटना स्थल से किसान का मौके से मोबाइल और पैसा भी गायब मिला है. परिवार वालों को रविवार सुबह जानकारी हुई तो अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, घटना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के दिवानगंज की है. यहां के किसान अरुण कुमार (45) शनिवार की रात खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे. सुबह वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी सुमन ने उसे फोन किया. अरुण का मोबाइल फोन बंद आ रहा था. फोन बंद होने पर वह खेत पहुंची जहां जाकर देखा तो अरुण बिस्तर पर लहूलुहान पड़ा मिला.
गले के आगे का हिस्सा कटा हुआ था. यह देख उसकी चीख निकल गई. चीख पुकार सुनकर गांव के लोग जमा हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने उसे नाजुक हालत में ट्रॉमा टू पीजीआई पहुंचाया. वहां उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और एक बेटी हैं. परिवार के लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि किसान की हालत नाजुक है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.