लखनऊ : भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के बाद अब सैनिकों को जीवन यापन का इंतजाम सरकार की तरफ से किया जा रहा है. सरकार अपने पूर्व सैनिकों को भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के अलावा अब उन्हें कुछ स्किल देकर उनको आगे के भविष्य के लिए तैयार करने का प्रोग्राम शुरू किया है. डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से भूतपूर्व सैनिकों को एकाउंट्स के कोर्स करवाने के लिए एक प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इसके तहत इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICMAI) के साथ डिफेंस मिनिस्ट्री का समझौता ज्ञापन हुआ है. जिसके तहत पूर्व सैनिकों को एक शॉर्ट टर्म कोर्स कर कर उन्हें सेवा निति के बाद बेहतर जॉब अपॉर्चुनिटी मुहिया करने की तैयारी है. इसके लिए लखनऊ में फरवरी महीने में कॉस्ट अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के लखनऊ ऑफिस में नए बैच की शुरुआत होने जा रही है.
सभी भूतपूर्व सैनिक कर सकेंगे कोर्स
इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के लखनऊ चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट रणजीत सिंह ने बताया कि डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ हुए एमओयू के तहत पूर्व सैनिकों को 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स इन अकाउंटिंग टेक्निशियन कोर्स शुरू किया गया है. इसके तहत पढ़ाई का खर्ज डिफेंस मिनिस्ट्री वहन करेगी. कोर्स में सभी पूर्व सैनिकों को टैक्स, रिटर्न, अकाउंटिंग, जीएसटी, वैट, टैली समेत अकाउंटिंग से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी. कोर्स करने के बाद पूर्व सैनिक कहीं भी जॉब के बेहतर मौके का सकते हैं. कोर्स की खास बात यह है कि यह कोर्स सिर्फ डिफेंस पर्सन के लिए ही डिजाइन किया गया है. इसमें 40 वर्ष की आयु में रिटायर होने वाले सैन्य कर्मियों से लेकर पूर्व सैनिकों जो अधिकारी हैं वह भी इस कोर्स को कर सकते हैं.