लखनऊ :पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शहीद पथ पर रविवार रात करीब 10.30 बजे गुजर रही मुख्यमंत्री की फ्लीट की सुरक्षा व्यवस्था में एक फिर लापरवाही देखने को मिली. सीएम की फ्लीट में एक डीसीएम चालक ने घुसने का प्रयास किया. हालांकि इंटरसेप्टर टीम ने सजगता से उसे रोक दिया. डीसीएम को सीज मुकदमा पंजीकृत कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीसीएम चालक नशे में बताया जा रहा है.
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि रविवार रात मुख्यमंत्री की फ्लीट गुजर रही थी. इस दौरान निलमथा अंडरपास से निकले डीसीएम चालक ने फ्लीट का सुरक्षा चक्र तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान फ्लीट के साथ चल रही इंटरसेप्टर टीम ने उसे रोक लिया. इसके बाद डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया गया. मेडिकल कराने पर डीसीएम चालक के नशे में होने का पता चला. आरोपी डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरप्तार कर लिया गया. डीसीएम चालक सेवाराम निवासी सेवई, पीजीआई लखनऊ का है.
डीसीएम चालक बस्ती के हार्रैया में सामान उतार कर किसान पथ के रास्ते उतरा था और सेवई स्थित घर गया था. वहां से वापस ट्रांसपोर्टनगर जाने के लिए निकला था. इस दौरान डीसीएम सीज कर चालक के खिलाफ शान्तिभंग की धारा में कार्रवाई की गई है.