लखनऊ :अमीनाबाद में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्ररहमान उर्फ बबलू (51) ने शुक्रवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले बबलू ने अपने फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर "आप सब की मुहब्बत का बहुत शुक्रिया, दुआओं में याद रखें" मैसेज लिखा था. बताया जा रहा है कि वह कैंसर से पीड़ित थे. बीते दो साल से लीवर कैंसर का इलाज चल रहा था. जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मौलवीगंज के रहने वाले मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष रहे. उनकी गिनती और पैठ सपा के कर्मठ नेताओं के बीच थी. मुजीबुर्रहमान के इस आत्मघाती कदम से हर कोई हतप्रभ है. मौत की सूचना मिलने पर उनके चाहने वालों और समर्थकों का तांता घर पर लगा रहा.