लखनऊ : 'स्वच्छ वार्ड - स्वस्थ उत्तर प्रदेश' की अवधारणा को साकार करने और प्रदेश के नगरों को वैश्विक श्रेणी का बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय द्वारा सभी निकायों के वार्डों में 'स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता' की शुरुआत 29 नवंबर (आज) से की जा रही है. वार्डों में स्थापित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से छह प्रमुख इंडिकेटर्स में 1100 अंकों पर मूल्यांकन करते हुए यह प्रतियोगिता पांच दिसंबर 2024 तक सभी वार्डों में कराई जाएगी. समापन प्रयागराज में 'जन जागृति दिवस 2.0' के आयोजन के दौरान स्वच्छ वार्डों को सम्मानित कर किया जाएगा.
निदेशक, नगरीय निकाय एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) अनुज कुमार झा ने कहा कि नगर विकास मंत्री एवं प्रमुख सचिव नगर विकास के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ही स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छ वार्ड से स्वच्छ उत्तर प्रदेश बनेगा जो स्वच्छ भारत का आधार बनेगा. नगरीय निकायों के वार्डों में गठित 'स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति' द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के मुख्य बिन्दुओं पर 'स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता' कराई जाएगी. इसमें समिति द्वारा वार्ड स्तर पर रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, वार्ड स्तरीय आई.ई.सी. गतिविधियां, वार्ड स्तर पर नागरिकों की भागीदारी, पार्कों, वेस्ट-टू-वंडर पार्क, घाट, शौचालय, बल्क वेस्ट जनरेटर्स, स्कूल की सफाई व्यवस्था पर 29 नवम्बर से 5 दिसंबर के मध्य मूल्यांकन किया जाएगा.
'स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता' के लिए आईईसी गतिविधियां कराई जाएंगी तथा निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों द्वारा सभी वार्डों का भ्रमण किया जाएगा. इसके उपरांत वार्डों का मूल्यांकन कराकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्डों का चयन किया जाएगा. चयनित स्वच्छ वार्डों को 6 दिसंबर को प्रयागराज में 'जन जागृति दिवस 2.0' के आयोजन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
वार्ड स्तरीय मूल्यांकन :स्वच्छ वार्डों के चयन के लिए स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति द्वारा विभिन्न इंडिकेटर्स पर मूल्यांकन किया जाएगा. इसके बाद प्रत्येक निकाय में तीन स्वच्छ वार्ड का चयन किया जाएगा.
वार्ड स्तर पर रखरखाव और सौंदर्यीकरण (200 अंक) :वार्ड में दिन में दो बार सफाई (सड़कें, बाजार, व्यावसायिक स्थान आदि) के लिए 50 अंक, वार्ड सौंदर्यीकरण (वाल पेंटिंग, हरियाली/पौधरोपण, अपशिष्ट उत्पादों से बनी वस्तुएं आदि) के लिए 50 अंक, जीवीपी, ब्लैक स्पॉट, रेड स्पॉट, येलो स्पॉट का उन्मूलन के लिए 50 अंक और वार्ड स्तर की गतिविधियों पर डीसीसीसी आधारित निगरानी तंत्र के लिए 50 अंक रखे गए हैं.
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (400 अंक) :वार्डों में डोर-टू-डोर कलेक्शन के लिए 50 अंक, स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण के लिए 50 अंक, वार्ड स्तर पर प्लास्टिक प्रतिबंध का कार्यान्वयन के लिए 50 अंक, सामुदायिक व घरेलू खाद निर्माण के लिए 100 अंक, थ्री आर (कम करें, पुनः उपयोग करें, पुनः चक्रित करें) सिद्धांत का कार्यान्वयन के लिए 100 अंक और वार्ड स्तर पर कचरा प्रबंधन (कूड़ेदान, स्थानांतरण स्टेशन) के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं.
वार्ड स्तर पर आईईसी अभियान (100 अंक) :वार्डों के प्रमुख स्थानों पर आईईसी सामग्री का प्रदर्शन के लिए 25 अंक, नागरिकों के साथ नियमित आउटरीच कार्यक्रम (ऑफलाइन/सोशल मीडिया) के लिए 50 अंक, जिंगल, 1533, आईईसी सामग्री का प्रदर्शन (सीटी, पीटी, पार्क आदि में) के लिए 25 अंक रखे गए हैं.