उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती को यादगार बनाएगी भाजपा, लखनऊ में होंगे खास कार्यक्रम - FORMER PM ATAL BIHARI VAJPAYEE

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती 25 दिसंबर को मनाई जाएगी.

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई. फाइल चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई. फाइल चित्र (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती (100वीं जयंती) 25 दिसंबर को मनाई जाएगी. पूरे देश में इस समारोह का केंद्र लखनऊ होगा. भारतीय जनता पार्टी और उससे जुड़े संगठन लखनऊ में कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इसके तहत कवि कुमार विश्वास का काव्य पाठ होगा. साथ ही कई जगह तहरी भोज का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की तैयारियों के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे.

भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार अपराह्न 3:05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग आवास जाएंगे. रक्षा मंत्री अगले दिन 24 दिसंबर मंगलवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में प्रातः 11 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित "अटल युवा महाकुंभ" में सम्मिलित होंगे. दोपहर 12:30 बजे कैंट दिलकुशा लॉन में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करेंगे. शाम 5:30 बजे अटल कन्वेंशन सेंटर चौक में अटल जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित काव्य पाठ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.


25 दिसंबर को सुबह 10:45 बजे लोकभवन हजरतगंज में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा. इसके बाद लोक भवन में ही 11 बजे से आयोजित 'सुशासन दिवस' कार्यक्रम में भाजपाई सम्मिलित होंगे. दोपहर 12: 15 बजे चौक कुड़िया घाट पर अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 1: 15 बजे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 1:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्री, पदाधिकारी, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य, महापौर, पार्षद, नगर पालिका के अध्यक्ष, नगर पंचायत के अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित अन्य प्रमुख नेता, पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होगा युवा महाकुंभ:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी के अवसर पर लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा कुंभ का आयोजन किया जाएगा. युवा कुंभ में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 25 हजार बच्चे पूर्व प्रधानमंत्री को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और बैंड प्रस्तुति देंगे. युवा कुंभ कदम मिलाकर चलना होगा थीम पर आधारित होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

अटल जन्मशती समारोह समिति के संयोजक एवं लखनऊ उत्तर के विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने बताया कि लखनऊ के राजकीय, गैर सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित निबंध तथा भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई थीं. युवा कुंभ के दौरान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही अटल जी पर केन्द्रित वृत्त चित्र का प्रसारण भी होगा. नीरज बोरा ने बताया कि इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुड़िया घाट पर लग रही अटल बिहारी बाजपेई कू 11 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेंद्र सिंह के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती उनकी प्रसिद्ध कविता कदम मिलाकर चलना होगा पर केंद्रित की गई है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कुड़िया घाट पर भाजपा ने आयोजित किया तहरी भोज, नेताओं को अटलजी से आए याद - भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई का तहरी भोज

यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि आज, होंगे भव्य आयोजन, प्रतिमा का भी होगा अनावरण - Statue of Former Prime Minister

ABOUT THE AUTHOR

...view details