उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 : प्रयागराज जाने वाली सभी बसें भगवा कलर की होंगी, छह क्विक रिस्पांस टीमें भी गठित - MAHA KUMBH 2025

Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सात हजार बसों को भगवा कलर में रंग दिया है.

महाकुंभ के लिए चलेंगी भगवा बसें.
महाकुंभ के लिए चलेंगी भगवा बसें. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 1:06 PM IST

लखनऊ : महाकुंभ 2025 में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बसों से प्रयागराज पहुंचाने का दारोमदार परिवहन निगम पर है. ऐसे में परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज करने के साथ ही कुछ अलग करने की ठानी है. इस कड़ी में महाकुंभ में भगवा रंग वाली बसों को चलाने की योजना है. इसके लिए सात हजार बसों को भगवा कलर में रंग दिया गया है. वर्तमान में साल 2019 से पहले संचालित हो रहीं 2957 बसों का कलर भगवा नहीं है. इन सभी बसों का कलर भगवा किया जाएगा. 2019 के बाद से जो bs6 मॉडल की बसें आ रही हैं यह सभी बसें पहले से ही भगवा कलर की हैं. इसके अलावा एसी इलेक्ट्रिक बसों को भी भगवा कलर किया जाएगा.

महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग की तैयारी. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)




उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर का मानना है कि महाकुंभ में इस बार 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सबसे ज्यादा दारोमदार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जिम्मे ही है. श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने वाली बसों को पहचानने में परेशानी न हो इसके लिए बसों का रंग भगवा किया जा रहा है. जिससे श्रद्धालु दूर से ही रोडवेज की महाकुंभ स्पेशल बसों को पहचान सकेगे.


किस रीजन में कितने बसें की जाएंगी भगवा :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 20 रीजन में से 19 रीजन में कई ऐसी बसे हैं जो अभी भगवा कलर की नहीं हैं. आगरा में 168, गाजियाबाद में 256, मेरठ में 41, सहारनपुर में 145, अलीगढ़ में 221, मुरादाबाद में 162, बरेली में 198, हरदोई में 110, इटावा में 229, कानपुर में 222, झांसी में 50, लखनऊ में 224, अयोध्या में 77, प्रयागराज में 227, आजमगढ़ में 100, गोरखपुर में 169, वाराणसी में 162, चित्रकूट में 105 और देवीपाटन रीजन में 91 ऐसी बसें है जो अभी भगवा कलर की नहीं हैं. इन सभी बसों को भगवा रंग में रंगा जाएगा.



एसी बसों के वास्तविक स्वरूप में नहीं होगा बदलाव :परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि साधारण बसें जो भगवा कलर की नहीं है उन्हें तो भगवा रंग में रंगा जाएगा, लेकिन एसी बसों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उनका पहले जैसा स्वरूप ही बना रहेगा. ऐसे में महाकुंभ के लिए जो एसी बसें भेजी जाएंगी उन पर महाकुंभ का प्रचार प्रसार तो होगा, लेकिन उनका कलर भगवा नहीं होगा. महाकुंभ में 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें संचालित करने की तैयारी है.


छह क्विक रिस्पांस टीमों का गठन :महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे. लिहाजा, यहां पर जाम की स्थिति न पैदा हो इसके लिए छह क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें इंटरसेप्टर के साथ ट्रैफिक सुचारु रूप से चलाने और किसी भी तरह की सहायता के लिए उपलब्ध होंगी. इन टीमों के लिए रूट भी आवंटित कर दिए गए हैं. एक टीम प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मार्ग पर, दूसरी टीम प्रयागराज, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, तीसरी टीम प्रयागराज, शक्तिनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, रेणुकूट, चौथी टीम प्रयागराज, रीवा, चाकघाट, पांचवी टीम प्रयागराज, बांदा, सागर, हमीरपुर, राठ, चित्रकूट और छठी टीम प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, आगरा, बरेली, हल्द्वानी और संबद्ध मार्गों पर तैनात रहेगी.




उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह का कहना है कि महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है. परिवहन निगम के कंधों पर श्रद्धालुओं को आरामदायक सुविधा देते हुए बसों से पहुंचाना जिम्मेदारी है. इसके लिए हमारी तैयारी शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं को परिवहन निगम की बसें अपनी तरफ आकर्षित करें इसके लिए सभी महाकुंभ स्पेशल बसों को एक ही रंग में रंग जाएगा. यह सभी बसें भगवा कलर की होंगी. 2957 बसें ऐसी हैं जिनके अलग-अलग रंग हैं. अब इन बसों को भगवा कलर में ही रंगा जाएगा. एसी बसों के कलर में कोई बदलाव नहीं होगा. ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ ही प्रयागराज के बस स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को कोई जरूरत पड़ने पर क्विक रिस्पांस टीमें इंटरसेप्टर के साथ तैनात रहेगी. ऐसी छह क्विक रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; पांच अखाड़ों ने किया भूमि पूजन, शिविर स्थापना के लिए देवी-देवताओं का किया आवाहन

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2024: रेलवे बोर्ड ने कैंसिल की पार्टी कोच बुकिंग, अब होली बाद ही बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details