लखनऊ : महाकुंभ 2025 में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बसों से प्रयागराज पहुंचाने का दारोमदार परिवहन निगम पर है. ऐसे में परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज करने के साथ ही कुछ अलग करने की ठानी है. इस कड़ी में महाकुंभ में भगवा रंग वाली बसों को चलाने की योजना है. इसके लिए सात हजार बसों को भगवा कलर में रंग दिया गया है. वर्तमान में साल 2019 से पहले संचालित हो रहीं 2957 बसों का कलर भगवा नहीं है. इन सभी बसों का कलर भगवा किया जाएगा. 2019 के बाद से जो bs6 मॉडल की बसें आ रही हैं यह सभी बसें पहले से ही भगवा कलर की हैं. इसके अलावा एसी इलेक्ट्रिक बसों को भी भगवा कलर किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर का मानना है कि महाकुंभ में इस बार 50 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सबसे ज्यादा दारोमदार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के जिम्मे ही है. श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाने वाली बसों को पहचानने में परेशानी न हो इसके लिए बसों का रंग भगवा किया जा रहा है. जिससे श्रद्धालु दूर से ही रोडवेज की महाकुंभ स्पेशल बसों को पहचान सकेगे.
किस रीजन में कितने बसें की जाएंगी भगवा :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 20 रीजन में से 19 रीजन में कई ऐसी बसे हैं जो अभी भगवा कलर की नहीं हैं. आगरा में 168, गाजियाबाद में 256, मेरठ में 41, सहारनपुर में 145, अलीगढ़ में 221, मुरादाबाद में 162, बरेली में 198, हरदोई में 110, इटावा में 229, कानपुर में 222, झांसी में 50, लखनऊ में 224, अयोध्या में 77, प्रयागराज में 227, आजमगढ़ में 100, गोरखपुर में 169, वाराणसी में 162, चित्रकूट में 105 और देवीपाटन रीजन में 91 ऐसी बसें है जो अभी भगवा कलर की नहीं हैं. इन सभी बसों को भगवा रंग में रंगा जाएगा.
एसी बसों के वास्तविक स्वरूप में नहीं होगा बदलाव :परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि साधारण बसें जो भगवा कलर की नहीं है उन्हें तो भगवा रंग में रंगा जाएगा, लेकिन एसी बसों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. उनका पहले जैसा स्वरूप ही बना रहेगा. ऐसे में महाकुंभ के लिए जो एसी बसें भेजी जाएंगी उन पर महाकुंभ का प्रचार प्रसार तो होगा, लेकिन उनका कलर भगवा नहीं होगा. महाकुंभ में 100 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसें संचालित करने की तैयारी है.