लखनऊ : राजधानी लखनऊ में महानगर क्षेत्र के अकबरनगर में बुधवार को भी अवैध निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किया गया ट्रैफिक डायवर्जन आज भी जारी रहेगा. सोमवार से शुरू हुए ध्वस्तीकरण अभियान में मंगलवार को एलडीए ने करीब 22 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया था. इसके अलावा जो ध्वस्तीकरण के विरोध में कोर्ट नहीं गए थे, उन्हें भी निर्माण को चिन्हित कर हटाने का कार्य किया जा रहा है.
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन :पॉलिटेक्निक की ओर से सामान्य ट्रैफिक अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए अम्रपाली चौराहा से बाएं होते हुए बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.
आईटी की तरफ से आने वाला सामान्य ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा. यह ट्रैफिक बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहा से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुए सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.
आईटी चौराहे से आने वाला ट्रैफिक बादशाह नगर मैट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं आरआर बंधा होकर जा सकेगा.