उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच हिंसा के आरोपी की इलाज के दौरान मौत, मुकदमों से परेशान होकर खुद को लगाई थी आग - BAHRAICH VIOLENCE ACCUSED DIES

फखरपुर थाना क्षेत्र के बिजौवा गांव के रहने वाले सरफुद्दीन का लखनऊ के सिविल अस्पताल में बीते शनिवार से चल रहा था इलाज.

बहराइच हिंसा के आरोपी की अस्पताल में मौत.
बहराइच हिंसा के आरोपी की अस्पताल में मौत. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 5:12 PM IST

लखनऊ : बहराइच के बिजौवा गांव में हिंसा के आरोपी रहे सरफुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. सरफुद्दीन ने 18 जनवरी को खुद को आग लगा ली थी. इसके बाद से उसका लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था. हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि सरफुद्दीन को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.





बता दें, बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजौवा के सरफुद्दीन (25) ने खुद के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली थी. आग में झुलसे सरफुद्दीन को परिजनों ने गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया था. वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था.


हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि सरफुद्दीन को हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक का बयान दर्ज कर लिया गया था, जिसने बताया था कि बहराइच हिंसा के बाद वह जेल गया था. छूटने के बाद से ही पड़ोसी उसे परेशान कर रहे थे. पड़ोस में रहने वाले मनोज कुमार और जमुना प्रसाद ने 18 अक्टूबर को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और हिन्दू धर्म के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर करने का केस दर्ज कराया था. जिससे परेशान होकर उसने खुद को आग लगा ली थी. बहराइच पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था.



सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते शनिवार सुबह मरीज को भर्ती कराया गया था. वह 90 फीसदी जल चुका था, जिसकी बचने की उम्मीद नहीं थी. फिर भी डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में कोई भी कमी नहीं छोड़ी थी. बहरहाल गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा के एक आरोपी ने आत्मदाह का किया प्रयास, गंभीर हालत में लखनऊ में भर्ती - BAHRAICH VIOLENCE

यह भी पढ़ें : बहराइच हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा - BAHRAICH VIOLENCE

ABOUT THE AUTHOR

...view details