मुंगेली: मुंगेली से प्यार मोहब्बत और कत्ल की घटना सामने आई है. लोरमी के खुड़िया चौकी में 9 फरवरी को एक युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली. इस केस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या किसी और ने नहीं बल्कि इस युवती के प्रेमी ने की है. आरोपी प्रेमी युवती को नौकरी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था. जब युवती ने नौकरी लगाने की मांग की तो आरोपी उसे पथना पहाड़ी पर ले गया और उसका मर्डर कर दिया.
ऐसे हुई युवती की पहचान: पुलिस ने केस की जांच की तो युवती के हाथ में गोदना आर्ट मिला. जिसे अंग्रेजी में एल के रूप में लिखा गया था. इससे युवती की पहचान कोटा निवासी एक शख्स ने की. उसने बताया कि वह उसकी बहन थी. लीड मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज की. शव को पोस्टामार्टम के लिए भिजवाया गया. इस दौरान पुलिस की जांच लगातार जारी रही. पुलिस को तफ्तीश में यह पता चला की करगीरोड कोटा में युवती अपनी सहेली के यहां रह रही थी. यहीं के एक शख्स से उसकी जान पहचान हुई फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. युवती और उस शख्स के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होती थी. साइबर थाने और सीसीटीवी की मदद से पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली.