लिव इन रिलेशनशिप, चार साल का प्यार और मर्डर, जानिए छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड - Shraddha Walkar murder Case
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में श्रद्धा वालकर मर्डर कांड जैसी घटना हुई है. यहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर का मर्डर कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर में श्रद्धा वालकर मर्डर कांड जैसी घटना (ETV BHARAT)
बिलासपुर: बिलासपुर में इश्क मोहब्बत और मर्डर की घटना सामने आई है. यहां के सिविल लाइन थाना इलाके के मंगला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस में जांच शुरू कर दी है.
प्रेमी ने झगड़े के बाद कर दिया खून: लिव इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी प्रेमिका के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है. पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सोमवार को प्रेमी जोड़े के बीच जमकर लड़ाई हुई थी. उसके बाद आरोपी ने अपनी मंगलवार को अपनी लिव इन पार्टनर का काम तमाम कर दिया. झगड़े बाद ही उसने उसकी हत्या कर दी.
बीते चार वर्षों से दोनों रह रहे थे साथ: पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ है कि बीते चार सालों से दोनों प्रेमी जोड़ा लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रहा था. लड़की 23 साल की थी जबकि युवक 26 साल का है. इस केस में बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस की टीम मंगला इलाके में मौके पर पहुंचकर लगातार जांच कर रही है.
"युवक और युवती एक साथ रहते थे. वह पास के दुकान में चना और मुरमुरा बेचने का काम करते थे. बीती रात आरोपी ने 12 बजे पुलिस को फोन कर बताया कि उसने युवती का खून कर दिया है.केस में अभी जांच जारी है": प्रदीप आर्या, सिविल लाइन थाना प्रभारी, बिलासपुर
लिव इन रिलेशनशिप चिंता का विषय: आज के दौर में लिव इन रिलेशनशिप बेहद चिंता का विषय है. समाज में हो रहे बदलाव और उन्मुक्त जीवन शैली ने लिव इन रिलेशनशिप को जन्म दिया है. अभी हाल में बिलासपुर हाईकोर्ट की तरफ से एक केस में लिव इन रिलेशनशिप को एक कलंक की तरह बताया गया था. कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि यह पश्चिमी देशों से आयातित सोच है. कोर्ट ने यह भी कहा था कि विवाह जैसी संस्था हमारे देश में कमजोर हो रही है जिसकी वजह से लिव इन रिलेशनशिप को बढ़ावा मिल रहा है.