छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जान की धोखे ने ले ली जान, पुराना प्रेमी निकला युवती का हत्यारा, दुष्कर्म के बाद घोंटा गला - LOVER KILLED GIRLFRIEND

सक्ती के जाजंग गांव में प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या करके शव को बाड़ी में फेंका था.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

lover killed girlfriend
पुराना प्रेमी निकला युवती का हत्यारा (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 28, 2025, 4:49 PM IST

सक्ती : सक्ती के जाजंग गांव में मिले युवती के शव के राज से पर्दा उठ चुका है. युवती की हत्या उसके ही पहले प्रेमी ने की थी.प्रेमी इस बात से नाराज था कि उसकी प्रेमिका उसे धोखा देकर किसी और के साथ अब दिन बीता रही है. बस इसी बात से पहले प्रेमी ने उसे जान से मारने की योजना बनाई,जिसे वो अपनी जान मानता था.पुलिस ने शव मिलने के बाद जब शिनाख्त शुरु की तो शक की सुई युवती के प्रेमी की ओर मुड़ी.पहले तो प्रेमी ने पुलिस को गुमराह किया.लेकिन जब तकनीकी साक्ष्य प्रेमी के सामने रखे गए तो वो टूट गया और सच्चाई बयां कर दी.

प्रेमी निकला युवती का हत्यारा : युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है. उसका नाम रेशम सिदार है. रेशम को पुलिस ने रायगढ़ से गिरफ्तार किया.रेशम ने बताया कि जिस युवती का शव मिला है वो उसकी प्रेमिका थी. प्रेमिका और रेशम के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था.लेकिन पिछले कुछ महीनों से रेशम की प्रेमिका ने उससे बातचीत कम कर दी थी.जब रेशम ने पता लगाया तो उसे मालूम हुआ कि उसकी प्रेमिका अब किसी और को दिल दे बैठी है.बस फिर क्या था रेशम को ये बात नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका को सबक सिखाने की ठानी.

पहले शारीरिक संबंध बनाए फिर की हत्या:प्लान के मुताबिक 25 जनवरी की शाम को प्रेमी रेशम अपनी प्रेमिका के गांव जाजंग पहुंचा.वहां उसने फोन करके उसके घर के पीछे बुलाया.जब युवती रेशम के बुलाने पर आ गई तो दोनों बाड़ी में ही शारीरिक संबंध बनाया.इसके बाद रेशम असली मुद्दे पर आया.रेशम ने युवती से उसके नए प्रेमी के बारे में बात करनी शुरु की.जैसे ही युवती से रेशम ने मौजूदा प्रेमी के बारे में पूछा तो युवती ने ज्यादा जानकारी नहीं दी.इसके बाद दोनों के बीच ही विवाद हुआ. विवाद के दौरान ही रेशम ने अपना सारा गुस्सा युवती पर निकाला और गला दबाकर हत्या कर दी.

पुराना प्रेमी निकला युवती का हत्यारा (ETV BHARAT CHATTISGARH)

परिजनों का बयान दर्ज किया गया.शव पंचनामा और कार्रवाई के दौरान जो साक्ष्य सामने आए थे उस पर मर्ग कायम हुआ.पूछताछ के दौरान ये मालूम हुआ कि पड़ोसी जो रेशम सिदार है.वो युवती से एकतरफा प्यार करता था.घटना वाले दिन भी रात 11 बजे वो युवती से मिलने के लिए गया था.इस दौरान उसने जबरदस्ती उससे संबंध बनाया.इसके बाद जब युवती ने उसे घर से बाहर निकाला तो आरोपी ने दोबारा उसके साथ संबंध बनाया.फिर उस पर आरोप लगाया कि तुम किसी और को चाहती हो.फिर दोनों के बीच विवाद हुआ.विवाद के बीच आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी.घटना स्थल से युवती के कपड़े और मोबाइल गायब थे.जिसे युवक की निशानदेही पर बरामद किया गया है- मनीष कुंवर, एसडीओपी

कपड़े छिपाकर रायगढ़ भागा प्रेमी :हत्या के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के शव को पड़ोसी के बाड़ी में फेंक दिया.इसके बाद उसके कपड़े और मोबाइल फोन को छिपा दिया.इसके बाद गांव से निकलकर सीधे रायगढ़ चला गया.ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो.अगले दिन सुबह जब पड़ोसियों ने युवती का शव बाड़ी में देखा तो पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद जांच शुरु की.साइबर की टीम ने युवती की कॉल डिटेल जब निकाली तो रेशम सिदार की जानकारी हाथ लगी.इसके बाद पुलिस ने रायगढ़ से रेशम को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details