हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू के महाकुंभ स्नान पर जयराम ठाकुर का तंज, कहा "देर आए दुरूस्त आए" - JAIRAM THAKUR ON CM SUKHU

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के मालदीव से आकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने पर जयराम ठाकुर ने तंज कसा है.

Jairam on CM Sukhu Prayagraj Tour
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 2:03 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मालदीव दौरे से वापस लौटकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज चले गए हैं. वहीं, सीएम के प्रयागराज दौरे को लेकर पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कस दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 'सीएम साहब भी देर आए लेकिन दुरुस्त आए'. गौरतलब है कि सीएम सुक्खू 19 फरवरी को पत्नी कमलेश ठाकुर और दोनों बेटियों के साथ मालदीव गए थे. जहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज गए हैं.

सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का तंज (ETV Bharat)

"जहां पूरी दुनिया महाकुंभ का पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रही है. वहीं, सीएम सुक्खू को अब जाकर प्रयागराज जाने की याद आई है. यह शुभ संयोग 144 वर्षों बाद आया है, लेकिन सीएम को इससे ज्यादा जरूरी मालदीव की यात्रा थी. अब किसी ने उनका मार्गदर्शन किया होगा, जिसके बाद वे स्नान करने के लिए गए हैं और यह अच्छी बात है. मैं इसका स्वागत करता हूं, लेकिन कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के बहुत से नेताओं ने प्रयागराज से दूरी ही बनाकर रखी. कुछ नेताओं ने आस्था तो कुछ ने श्रद्धा तो कुछ ने मजबूरी के नाम पर महाकुंभ में डुबकी लगाई. सीएम साहब भी देर आए लेकिन दुरुस्त आए."-जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

'हिमाचल के श्रद्धालुओं के लिए नहीं की कोई व्यवस्था'

वहीं, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अधिकतर राज्यों ने अपने प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्नान के लिए तरह-तरह की व्यवस्थाएं की. वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार ऐसा कुछ भी करने में पूरी तरह से नाकाम रही. यह पीड़ादायक है. लोगों की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार एक सेल तक गठित नहीं कर पाई, ताकि लोगों को इसकी सही जानकारी ही मिल सके. जो खुद को सनातनी बताते हैं उनकी सरकारों द्वारा इस तरह से मुहं मोड़ना हैरान करने वाला विषय है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में यहां बनेगा व्यूइंग डेक, 18 करोड़ रुपये होंगे खर्च

ये भी पढ़ें: प्री-नर्सरी स्कूलों में शिशुओं की होगी देखभाल, 6297 आया रखेगी सुक्खू सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details