बहराइच : जिले में लुटेरों के हमले में घायल पीड़ित का हाल जानने शनिवार को डीआईजी एपी सिंह पहुंचे. जिला अस्पताल में भर्ती घायल सराफा व्यवसायी और बुबकापुर निवासी युवती से वार्ता कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी नाराज दिखे.
कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवाला बाग निवासी अमित कुमार सोनी आभूषण व्यवसायी हैं. वह आभूषण की दुकान का संचालन बुधवा गांव में करते हैं. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात वह दुकान बंदकर बाइक से घर आ रहे थे. अमित ने पुलिस को बताया कि पूरे दिन की बिक्री के करीब 50 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात थे. दुकानदार नई बस्ती नहर पुलिया के पास पहुंचा, तभी अज्ञात बाइक सवार तीन लोग आ गए. सभी ने बाइक रुकवाई और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. बदमाश 50 हजार रुपये नकद और सोने व चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए. घायल व्यापारी वहीं मौके पर ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद मौके से निकल रहे लोगों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल व्यापारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.