दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू के तहत महिला नक्सली का सरेंडर, बीजापुर में दो माओवादी गिरफ्तार - Dantewada female Naxalite surrender - DANTEWADA FEMALE NAXALITE SURRENDER
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पित महिला नक्सली को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. जिले में कुल 800 से ज्यादा नक्सलियों ने अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है. दूसरी तरफ बीजापुर में दो सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
महिला नक्सली ने किया सरेंडर (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दंतेवाड़ा:नक्सली मोर्चे पर लगातार सुरक्षाबलों को कामयाबी मिल रही है. पिछले 4 महीने से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर प्रहार हो रहा है. जिसकी वजह से आए दिन कई नक्सली सरेंडर कर रहे हैं और कइयों की गिरफ्तारी हो रही है. इस बीच शुक्रवार को दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित महिला नक्सली का नाम कुमारी चैतो कवासी है. ये कई नक्सली वारदातों में शामिल थी. बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
डीआरजी कार्यालय में किया आत्मसर्पण:दरअसल, दंतेवाड़ा के डीआरजी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक गौरव राय के सामने शुक्रवार को महिला नक्सली कुमारी चैतो कवासी ने सरेंडर किया है. वो कई नक्सली वारदातों में शामिल थी. आत्मसमर्पित महिला नक्सली ने बताया कि उसने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर किया है. अब शासन की पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सली को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा. फिलहाल 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि पुलिस अधीक्षक की ओर से कुमारी चैतो कवासी की दी गई है.
शुक्रवार को डीआरजी कार्यालय में महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित महिला नक्सली का नाम कुमारी चैतो कवासी है. कुमारी चैतो को 25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई है. शासन की ओर से आत्मसमर्पित महिला नक्सली को पुनर्वास योजना का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा.-गौरव राय, पुलिस अधीक्षक
लोन वर्राटू से बस्तर में लाल आतंक का निकला दम:बता दें कि पुलिस अधीक्षक की ओर से दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लगातार नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया जा रहा है. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी नक्सली सहित कुल 802 नक्सलियों के सरेंडर किया है. इन सभी को सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ मिल रहा है.
बीजापुर में दो नक्सली गिरफ्तार: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों नक्सली माओवादियों के स्मॉल एक्शन टीम के सदस्य हैं. गिरफ्त में आए पहले नक्सली का नाम दशरू आरकी है जो नरगोपारा का रहने वाला है. जबकि दूसरे नक्सली का नाम मंगलू कवासी है. वह डोंगरपारा का रहने वाला है. दोनों नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के कमांडार तिजउ राम की हत्या का आरोप था. इसके अलावा दोनों नक्सलियों पर आगजनी और ग्रामीण की हत्या का भी आरोप है. गिरफ्तार नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया.अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है.