भोपाल (PTI)।कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह ने सोमवार को दावा किया "लोकसभा चुनाव में जब वोटों की गिनती होगी तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे. 4 जून को नतीजे आएंगे तो सभी चौंक जाएंगे. बीजेपी भी चौंकेगी, क्योंकि बीजेपी को करारा झटका लगने वाला है. भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. जनता के बीच विपक्षी दलों के पक्ष में अंडरकरंट है. कांग्रेस चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और काफी सुधार करेगी."
एमपी के लोग बीजेपी की चालाकियां समझ गए
मध्यप्रदेश व असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव ने संवाददाताओं से कहा "लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के लोग बीजेपी की खोखली गारंटी और राजनीतिक नौटंकियों को समझ गए हैं. मध्य प्रदेश और असम के साथ ही कांग्रेस देश के बाकी हिस्सों में भी शानदार प्रदर्शन करने जा रही है." जितेंद्र सिंह ने सत्तारूढ़ भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों और राज्य मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
ALSO READ: |