उन्नाव :लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं को बूथ तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर बड़े-बड़े कसीदे पढ़ रहे थे, लेकिन उन्नाव के चुनाव परिणाम आए तो भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक समेत कई दिग्गज अपना बूथ तक नहीं बचा पाए. ऐसे में भाजपा के नारे "अपना बूथ सबसे मजबूत" की हवा निकल गई.
उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साक्षी महाराज की जीत हुई है, लेकिन यह जीत उन्हें काफी मशक्कत के बाद मिली है. भाजपा के तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक समेत कई दिग्गज अपने बूथ से बीजेपी को बढ़त नहीं दिला सके. ईटीवी भारत ने जिले के 2498 पोलिंग बूथ के आंकड़ों की पड़ताल की तो कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई.
बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी भाजपा संगठन के उन्नाव के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार का है. इनकी बूथ संख्या 134 पर भाजपा प्रत्याशी को 137 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा. यहां भाजपा को 252 और समाजवादी पार्टी को 389 वोट हासिल हुए. इसी विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी बूथ संख्या 203 के मतदाता भाजयुमो जिला अध्यक्ष बाला राव गुप्ता के बूथ पर भाजपा 228 वोटों के अंतर से हारी. यहां भाजपा को 169 और समाजवादी पार्टी को 397 वोट मिले.