उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में साक्षी महाराज का जनाधार घटा, कई दिग्गज नहीं बचा पाए अपना बूथ - Loksabha Election Result 2024 - LOKSABHA ELECTION RESULT 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election Result 2024) में भले ही भाजपा ने सबसे बड़े दल के रूप में जीत हासिल की है, लेकिन इस जीत में कई दिग्गजों को अपने ही क्षेत्र में करारी शिकस्त भी मिली है. देखें उन्नाव लोकसभा सीट के आंकड़ें...

साक्षी महाराज और अन्नू टंडन.
साक्षी महाराज और अन्नू टंडन. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 5:41 PM IST

उन्नाव :लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं को बूथ तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर बड़े-बड़े कसीदे पढ़ रहे थे, लेकिन उन्नाव के चुनाव परिणाम आए तो भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक समेत कई दिग्गज अपना बूथ तक नहीं बचा पाए. ऐसे में भाजपा के नारे "अपना बूथ सबसे मजबूत" की हवा निकल गई.

उन्नाव के नवनिर्वाचित सांसद साक्षी महाराज. (Photo Credit-Etv Bharat)




उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साक्षी महाराज की जीत हुई है, लेकिन यह जीत उन्हें काफी मशक्कत के बाद मिली है. भाजपा के तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष, विधायक समेत कई दिग्गज अपने बूथ से बीजेपी को बढ़त नहीं दिला सके. ईटीवी भारत ने जिले के 2498 पोलिंग बूथ के आंकड़ों की पड़ताल की तो कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई.

बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी भाजपा संगठन के उन्नाव के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार का है. इनकी बूथ संख्या 134 पर भाजपा प्रत्याशी को 137 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा. यहां भाजपा को 252 और समाजवादी पार्टी को 389 वोट हासिल हुए. इसी विधानसभा क्षेत्र के मूल निवासी बूथ संख्या 203 के मतदाता भाजयुमो जिला अध्यक्ष बाला राव गुप्ता के बूथ पर भाजपा 228 वोटों के अंतर से हारी. यहां भाजपा को 169 और समाजवादी पार्टी को 397 वोट मिले.

सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर भी मूल रूप से बांगरमऊ विधानसभा के ही रहने वाले हैं. जिनकी बूथ संख्या 202 पर भारतीय जनता पार्टी को 279 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. यहां भाजपा को 162 और समाजवादी पार्टी को 441 वोट मिले. इसी क्षेत्र के भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित के बूथ संख्या 359 पर भाजपा 187 मतों से हारी है. मोहान विधानसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता सहकारी बैंक के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य व लोकसभा का जिला सहसंयोजक अरुण सिंह के बूथ संख्या 387 पर भाजपा को 174 और समाजवादी पार्टी को 331 वोट मिले.

यह भी पढ़ें : 2019 में 4 लाख वोट से जीतने वाले साक्षी महाराज मामूली अंतर से जीते, सपा ने छुड़ाए पसीने - Unnao Loksabha Election Results Live

यह भी पढ़ें : सांसद साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को 3 महीने 6 दिन कारावास की सजा - Sakshi Maharaj

ABOUT THE AUTHOR

...view details