उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लोकसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री के अलावा कई दिग्गजों का घटा जनाधार, देखिए आंकड़े - Loksabha Election Result 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 10:21 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम (Loksabha Election Result 2024) काफी चौंकाने वाले रहे. सत्ताधारी भाजपा के दावे और दांव जनता ने हवाई साबित कर दिए. आलम यह रहा कि प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री समेत कई दिग्गजों को जीत काफी कम अंतर से मिली.

LOKSABHA ELECTION RESULT 2024.
LOKSABHA ELECTION RESULT 2024. (Photo Credit-Etv Bharat)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वे धुरंधर जिन्होंने जीत तो हासिल कर ली, लेकिन यह जीत वैसी नहीं रही जैसी 2014 और 2019 में थी. लगभग चार लाख 80 हजार वोट से 2019 में जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार केवल 1 लाख 55 हजार वोट से ही जीत मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जीत का अंतर भी जबरदस्त घटा है. अधिकांश मतगणना पूरी होने तक वे 65 हजार वोटों से ही आगे हैं. पिछली बार उनकी जीत लगभग पौने चार लाख वोटों से हुई थी. उन्नाव से साक्षी महाराज 2019 में 4 लाख 10 हजार वोट से जीते थे. इस बार उनकी जीत मात्र 38 हजार वोटों से हो रही है. ऐसे ही केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की जीत का अंतर काफी कम रहा.

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के दिग्गजों का घटा जनाधार. (Photo Credit-Etv Bharat)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंकड़े :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में वाराणसी में पहला चुनाव लड़ा था. पहले चुनाव में उनके सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कौमी एकता दल से दिवंगत मुख़्तार अंसारी और कांग्रेस से अजय राय थे. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को पराजित किया था. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 99 हजार 238 वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर लगभग 2 लाख 80 हजार था. वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 6 लाख 74 हजार 664 वोट हासिल किए थे. वहीं समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले थे. प्रधानमंत्री की जीत लगभग 4 लाख 80 हजार वोटों से हुए थी. इस बार नरेंद्र मोदी की कामयाबी का अंतर काफी घट गया. कांग्रेस से अजय राय ने शानदार तरीके से चुनाव लड़ते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ चार लाख से अधिक वोट प्राप्त किए. बहरहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम अंतर से जीत पर भाजपा संगठन सकते में है.




राजनाथ सिंह की जीत का अंतर घटा :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2014 में पहली बार लखनऊ से चुनाव लड़ा था. उनको 5 लाख 61 हजार 106 वोट प्राप्त हुए थे. उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी ने 2 लाख 88 हजार 357 वोट प्राप्त किए थे. इस तरह राजनाथ सिंह को 3 लाख 80 हजार वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. वर्ष 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह को 6 लाख 33 हजार 26 वोट मिले थे. प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा ने 2 लाख 85 हजार 724 वोट हासिल किए थे. इस तरह लगभग पौने चार लाख वोटों से राजनाथ सिंह विजय रहे. इस बार समाचार लिखे जाने तक राजनाथ सिंह की बढ़त महज 65 हजार वोट से है. मात्र दो से ढाई लाख वोटों की गिनती ही बची हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details